20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली मेट्रो : बॉलीवुड स्‍टार्स का सफर

नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो अब बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए एक प्रमुख स्थल बन कर उभर रहा है और डीएमआरसी ने इसे शूटिंग के लिहाज से और लोकप्रिय बनाने के लिए कई पहल की है जिसमें विभिन्न मार्गो को फिल्मों की शूटिंग के लिए अलग अलग श्रेणियों में बांटने के साथ अन्य सुविधाएं […]

नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो अब बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए एक प्रमुख स्थल बन कर उभर रहा है और डीएमआरसी ने इसे शूटिंग के लिहाज से और लोकप्रिय बनाने के लिए कई पहल की है जिसमें विभिन्न मार्गो को फिल्मों की शूटिंग के लिए अलग अलग श्रेणियों में बांटने के साथ अन्य सुविधाएं प्रदान करना शामिल हैं.

फिल्म निर्माताओं को दिल्ली मेट्रो में शूटिंग करने के लिए दिशा निर्देशों के तहत पहले एक आवेदन पत्र देना पडता है. मेट्रो लाइन पर व्यस्तता के आधार पर शूटिंग के लिये इन्हें अलग अलग मूल्य खंडों में भी बांटा गया है. दिल्ली मेट्रो के कारपोरेट कम्युनिकेशन के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया, ‘हम नियम मापदंडों के आधार पर फिल्मों की शूटिंग के लिए सहूलियत प्रदान करते हैं हालांकि हम इसे पर्यटन एवं फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से और व्यवहारिक बनाना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा कि विशेष श्रेणी लाइन जिसमें एयरपोर्ट और लाइन संख्या 2, 3, 4 शामिल है, पर शूटिंग करने के लिए प्रति घंटे के हिसाब से दो लाख रुपए निर्धारित किये गए हैं जबकि मध्यम यात्री लाइन 1 और 6 पर शूटिंग करने के लिए प्रति घंटा एक लाख रुपये और कम यात्रियों वाली लाइन संख्या 5 पर शूटिंग करने के लिए 75 हजार रुपए प्रति घंटे के हिसाब से निर्धारित हैं.

उन्होंने बताया ‘मेट्रो स्टेशन पर शूटिंग करने के लिए विशेष श्रेणी स्टेशन के लिए दो लाख प्रति घंटा, एयरपोर्ट व जिन स्टेशनों पर अधिक यात्री चढते उतरते हैं उनके लिए डेढ लाख रुपए, मध्यम आवाजाही वाले स्टेशनों के लिए एक लाख रुपये और कम आवाजाही वाले स्टेशनों के लिए 75 हजार रुपए प्रति घंटा शूटिंग के लिए निर्धारित किये गए हैं.’

इस राशि के अलावा निर्माताओं को सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर भी मेट्रो में एक अच्छी खासी रकम जमा करवानी पडती है. शूटिंग अगर सिर्फ स्टेशन पर करनी है तो इसके लिए तीन लाख रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट निर्धारित है जबकि ट्रेन और स्टेशन दोनों के लिए यह राशि छह लाख रुपये और केवल ट्रेन के लिए पांच लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट निर्धारित है.

मेट्रो के अंदर फिल्माए गए दृश्यों के अलावा झंडेवाला पर मेट्रो का हनुमान मूर्ति के आगे से गुजरना फिल्मों में दिल्ली मेट्रो की पहचान बन गयी है. 24 दिसंबर 2002 से दिल्ली में अपनी तेज रफ्तार से सबका दिल जितने वाली दिल्ली मेट्रो जल्द ही बॉलीवुड की नजरों में भी चढ गई और 2003 में ही दिल्ली मेट्रो ने फिल्म ‘बेवफा’ से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रख दिया.

फिल्म के इस दृश्य में करीना कपूर को गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो में सफर करते दिखाया गया है. फिल्म के इस दृश्य को ब्लू लाइन मेट्रो पर फिल्माया गया है. 2006 में आई सुभाष घई की फिल्म ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ जो आतंकवाद के मुद्दे पर आधारित थी उसमें एक दृश्य में अनुराग सिन्हा जो फिल्म में खुद को गुजरात सांप्रदायिक दंगों का पीडित बताते हैं पर असल में वह लाल किला पर मानव बम बनकर जाने की तैयारी कर रहा है उसे इस दुविधा भरी घडी में मेट्रो स्टेशन पर खडे दिखाया गया है.

2009 में आई राकेश ओम प्रकाश मेहरा की ‘दिल्ली 6’ में अभिनेत्री सोनम कपूर को भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते, मेट्रो से निकलते हुए दिखाया गया है. वही 2009 में ही आई ‘देव डी’ में भी अभय देवल दिल्ली मेट्रो में सफर करतेेदिखे थे. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित ‘लव आज कल’ में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान के बीच लगभग चार मिनट का एक दृश्य मेट्रो में फिल्माया गया है.

इसके अलावा आर बालाकृष्णन की फिल्म ‘पा’ में अमिताभ और अभिषेक के बीच एक गाना भी दिल्ली मेट्रो के द्वारका सेक्टर 9 और यमुना बैंक मेट्रो मार्ग पर फिल्माया गया है जिसे फिल्माने के लिए फिल्म की पूरी टीम ने मेट्रो परिसर में लगभग चार घंटे का समय बिताया था.2011 में आई इमरान हाशमी की ‘जन्नत 2’ भी मेट्रो में फिल्माई गई फिल्मों की सूची में शामिल है इस फिल्म का यह दृश्य एयरपोर्ट लाइन के श्विाजी मेट्रो स्टेशन पर फिल्माया गया है. मल्लिका शेरावत और विवेक ओबराय की 2012 में आई फिल्म ‘किस्मत लव पैसा दिल्ली’ के भी कई दृश्य दिल्ली मेट्रो में फिल्माये गए हैं.

वही दीपिका पादुकोण और इमरान खान की फिल्म ‘ब्रेक के बाद’ को मेट्रो में सुरक्षा कारणों के चलते शूटिंग करने की अनुमति नहीं मिल पाई थी. इसके अलावा कई फिल्मी सितारे फिल्मों के प्रचार के लिए भी दिल्ली मेट्रो का सहारा लेते है. अभिनेता इमरान हाशमी ने ‘द डर्टी पिक्चर’ का प्रचार राजीव चौक पहुंचकर किया.

अभिषेक बच्चन ने सोनम कपूर और नील नितिन मुकेश के साथ ‘प्लेयर्स’ का प्रचार करने के लिए एयरपोर्ट लाइन को चुना. इसके अलावा शाहरुख खान ने भी -रा-1′ और प्रियंका चोपडा व फरहान अख्तर के साथ ‘डान-2’ का प्रचार करने के लिए दिल्ली मेट्रो में यात्रा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें