Advertisement
खेल में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं छात्र-छात्राएं : श्रवण
नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लेने खिलाड़ियों को किया गया रवाना शेखपुरा : शहर के शिक्षण संस्थान संत कोलंबस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. खेल प्रतिभाओं के धनी छात्र-छात्राएं लगातार शेखपुरा का नाम रोशन कर रहे हैं. बहरहाल पश्चिम बंगाल के कोलकाता में […]
नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लेने खिलाड़ियों को किया गया रवाना
शेखपुरा : शहर के शिक्षण संस्थान संत कोलंबस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. खेल प्रतिभाओं के धनी छात्र-छात्राएं लगातार शेखपुरा का नाम रोशन कर रहे हैं.
बहरहाल पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित द्वितीय कैडेट राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रहे विद्यालय की नवमी कक्षा के छात्र अमित कुमार को शिक्षकों ने हौसला-अफजाई की. प्राचार्य श्री सिन्हा ने उक्त छात्र को हार या जीत की चिंता के बजाय निरंतर अभ्यास की सलाह दी. मौके पर प्रशिक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि 25-27 जून तक कोलकाता में आयोजित इस नेशनल चैंपियनशिप में शेखपुरा के एकमात्र खिलाड़ी अमित ने अपनी जगह सुनिश्चित की थी. इससे पहले उक्त छात्र के राज्यस्तरीय मुकाबले में एक स्वर्ण पदक को अपने नाम किया है.
मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक अजरुन दास, रामाशीष प्रसाद, विजय कुमार, नौशाद अहमद अंसारी, बबिता कुमारी, नीरज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर अन्य स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहित होकर उक्त खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विदा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement