Advertisement
परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने जब्त किया वाहन
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के नंदापट्टी चौक के निकट मंगलवार को मोटरसाइकिल एवं मैक्सिमो वैन के टक्कर में थाना क्षेत्र के अधलोआम निवासी 55 वर्षीय राजकुमार यादव की मौत हो गयी. सूत्रों के अनुसार राजकुमार यादव स्थानीय ज्ञान स्थली हाइस्कूल से पातो की फीस जमाकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में नंदापट्टी चौक […]
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के नंदापट्टी चौक के निकट मंगलवार को मोटरसाइकिल एवं मैक्सिमो वैन के टक्कर में थाना क्षेत्र के अधलोआम निवासी 55 वर्षीय राजकुमार यादव की मौत हो गयी. सूत्रों के अनुसार राजकुमार यादव स्थानीय ज्ञान स्थली हाइस्कूल से पातो की फीस जमाकर घर लौट रहा था.
इसी क्रम में नंदापट्टी चौक पर स्कूली वाहन ठोकर मारकर भाग गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराकर इसकी सूचना परिजन को दी. जबतक परिजन अस्पताल पर पहुंचते तबतक वह दम तोड़ दिया. इसको लेकर उक्त लोगों ने अस्पताल पर जमकर हो-हंगामा किया. इन लोगों का कहना था कि यदि इलाज होता तो वे नहीं मरते.
परिजनों का कहना था कि अस्पताल में जब ऑक्सीजन एवं समुचित दवा की व्यवस्था नहीं है तो यह अस्पताल किस काम का. बाद में अस्पताल प्रभारी ने इसकी सूचना बहेड़ा पुलिस को दी. पुलिस अस्पताल पहुंचकर लोगों को समझा कर शांत किया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के पुत्र मनीष कुमार के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया. स्थानीय लोगों के निशानदेही पर बीआर 07पीए-0754 नंबर की मैक्सिमो वैन जो स्थानीय डीपीएस स्कूल के बच्चों को ढोता है को जब्त कर अनुसंधान में जुट गयी है.
वहीं अस्पताल प्रभारी डॉ आरके चौधरी ने कहा कि परिजन बेवजह हंगामा किया. जख्मी व्यक्ति के आते ही वहां तैनात चिकित्सक डॉ अमरनाथ झा ने इलाज किया. चूंकि वह बहुत अधिक जख्मी था, इसलिए वह कुछ देर में ही दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement