13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागमली रोड की वारदात : बाइक सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पुलिस चौकसी के बाद भी जिले में आपराधिक घटनाएं थम नहीं रहीं. नगर थाना क्षेत्र के बागमाली रोड पर अपराधियों ने आटा व्यवसायी से दो लाख रुपये और बाइक छीन लिये. पिछले तीन महीनों में अपराधियों ने विभिन्न वारदातों में 15 हजार रुपये लूटे हैं. लगातार हो रही लूट की घटनाओं से आम लोगों में […]

पुलिस चौकसी के बाद भी जिले में आपराधिक घटनाएं थम नहीं रहीं. नगर थाना क्षेत्र के बागमाली रोड पर अपराधियों ने आटा व्यवसायी से दो लाख रुपये और बाइक छीन लिये. पिछले तीन महीनों में अपराधियों ने विभिन्न वारदातों में 15 हजार रुपये लूटे हैं. लगातार हो रही लूट की घटनाओं से आम लोगों में दहशत की स्थिति है.
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बागमली रोड पर अपराधियों ने एक आटा व्यवसायी से बाइक एवं दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. यह घटना उस वक्त हुई जब व्यवसायी राजीव रंजन कुमार गुदरी से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहाथे. अपराधियों ने ओवर टेक कर व्यवसायी को रोका और कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर बाइक एवं पैसों से भरा बैग लूट लिया.
व्यवसायी राजीव रंजन ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि बीती रात को वह गुदरी बाजार से दुकान बंद कर के जब हथसार गंज मुहल्ले में स्थित अपने घर जा रहा था, तो उसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने उसे घेर लिया. उसके बाद घटना को अंजाम देकर भाग गये. लूटी गयी बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. लेकिन, अभी एक भी अपराधियों को पकड़ा नहीं गया है.
35 हजार की लूट : नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड पर अपराधियों ने एक व्यक्ति से 35 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. इस संबंध में दिग्घी गांव निवासी संजीव मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें अज्ञात दो अपराधियों पर रुपये लूटने का आरोप लगाया गया है.
बताया गया कि संजीव मिश्र कौनहारा घाट से दिग्घी जा रहा थे. इस दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने डाक बंगला रोड पर ओवरटेक किया और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. अपराधियों ने संजीव के गले से सोने की चेन भी छीन ली.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
तीन महीने में 15 लाख लूटे : हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में पिछले तीन माह में लूट की आठ बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.लेकिन, पुलिस को किसी भी घटना में कोई खास कामयाबी नहीं मिली है. लगातार लूट की वारदात से आम लोगों में अपराधियों का खौफ कायम है.वहीं हाजीपुर के व्यवसायियों में भी भय व्याप्त है.नगर पुलिस के प्रति आम लोगों में काफी रोष व्याप्त है.अप्रैल से लेकर अब तक हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में कुल 15 लाख रुपये की कैश लूट हो चुकी है.
त्न अप्रैल : बंधन माइक्रो फाइनांस के वर्कर से 50 हजार की लूट हुई थी.
त्न मई : चौहट्टा चौक से चार लाख की लूट. जढ़ुआ में हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के वर्कर से 85 हजार की लूट. अंजानपीर चौक पर एक महिला से तीन लाख रुपये की लूट
त्न जून : यादव चौक से तीन लाख की लूट, नखास चौक से एक लाख 70 हजार की लूट, बागमली से दो लाख की लूट, डाकबंगला रोड से 35 हजार की लूट.
नगर थाना अव्यवस्थित हाल में : हाजीपुर के नगर थाना पिछले तीन महीनों से अव्यवस्थित दिख रहा है. यहां तीस से अधिक पुलिसकर्मी बहाल हैं. लेकिन, थाना का संचालन मात्र पांच छह कर्मी से ही होता है. रात 10 बजे से सुबह 10 बजे तक सिर्फ मुंशी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के सहारे चलता है. उसके बाद 10 बजे से दो बजे तक तीसरे कर्मी के रूप में खुद इंस्पेक्टर आते हैं.
शाम में दो एसआइ दिख जायें, तो बड़ी बात है. इसके अलावा थाना के ओडी रूम अधिकांश समय खाली पड़ा रहता है. शिकायत करनेवाले पीड़ित लोग वापस होते रहते हैं. बड़ी मुश्किल से लोगों की शिकायत दर्ज होती है.थाना में कार्यरत दो दर्जन एसआइ एवं एएसआइ हैं. लेकिन, अक्सर सभी गायब ही बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें