20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया बिजली के लिए आंदोलन का एलान

वंशी (अरवल) : डीएम के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं बिजली विभाग के पदाधिकारी. उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के बटन बिगहा के ग्रामीणों ने कही. उन्होंने कहा कि विगत माह डीएम से निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की गयी थी. इस आलोक में डीएम ने बिजली के तार, पोल व ट्रांसफॉर्मर के लिए […]

वंशी (अरवल) : डीएम के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं बिजली विभाग के पदाधिकारी. उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के बटन बिगहा के ग्रामीणों ने कही. उन्होंने कहा कि विगत माह डीएम से निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की गयी थी. इस आलोक में डीएम ने बिजली के तार, पोल व ट्रांसफॉर्मर के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया था, लेकिन आज तक गांव में बिजली के पोल नहीं गाड़े गये.
ग्रामीणों ने कई बार विभाग में बैठे पदाधिकारियों से गुहार लगायी, लेकिन केवल आश्वासन ही दिया जाता रहा. बरसात के समय आने को है, गांव में सड़क नहीं है. ऐसी स्थिति में बिजली के पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर कैसे जायेगी. बरसात को लेकर ही ग्रामीणों ने डीएम से आग्रह किया था कि बरसात शुरू होने से पहले ही बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. ग्रामीण डॉ संजय कुमार वर्मा, सेनापति, अनुप्रकाश, सुभाष सिंह, शंभु सिंह, रामभवन सिंह ने बताया कि बिजली के लिए अब एकजुट होकर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक पुलिया बाबा उर्फ सत्यदेव सिंह कुशवाहा से बिजली एवं सड़क के लिए लिखित आवेदन देकर गुहार लगायी, लेकिन आज तक ग्रामीणों को न बिजली मिली, न सड़क बनी. माली पंचायत के बटन बिगहा, कुर्मी बिगहा, मिल्ली शाहपुर, चकरी पर, मगर बिगहा, लोहर बिगहा, सौदागर बिगहा, चिमकी के ग्रामीण बिजली विभाग के कार्यालय में गुहार लगा कर थक गये हैं, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें