13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयूपी कॉलेज में 8000 छात्रों ने किया आवेदन

मोतिहारी : स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की राह छात्र-छात्राओं के लिए आसान नहीं है़ जिला मुख्यालय के कॉलेजों में सीट से कई गुणा अधिक छात्रों ने अप्लाइ किया है और 25 जून तक अप्लाइ होना है़ अब अप्लाइ करनेवाले छात्र-छात्राओं की निगाहें नामांकन जांच परीक्षा पर है़ जिला मुख्यालय स्थित पीयूपी कॉलेज द्वारा नामांकन […]

मोतिहारी : स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की राह छात्र-छात्राओं के लिए आसान नहीं है़ जिला मुख्यालय के कॉलेजों में सीट से कई गुणा अधिक छात्रों ने अप्लाइ किया है और 25 जून तक अप्लाइ होना है़ अब अप्लाइ करनेवाले छात्र-छात्राओं की निगाहें नामांकन जांच परीक्षा पर है़
जिला मुख्यालय स्थित पीयूपी कॉलेज द्वारा नामांकन जांच परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गयी है़ वहीं एमएस कॉलेज में जुलाई के प्रथम सप्ताह में परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की गयी है़ वहीं एलएनडी कॉलेज, एसएनएस कॉलेज व महिला कॉलेज के द्वारा नामांकन जांच परीक्षा की घोषणा अभी नहीं की गयी है़
पीयूपी कॉलेज में कला, विज्ञान व वाणिज्य को मिला कर स्नातक प्रथम खंड में लगभग 3000 हजार सीट हैं इन सीटों के विरुद्ध अब तक 8000 छात्रों ने आवेदन किया है़ इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ कर्मात्मा पांडेय ने बताया कि 25 जून तक आवेदन लिया जाना है़ श्री पांडेय ने बताया कि कॉलेज में मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, भूगोल, गणित, भौतिकी व जीवविज्ञान में सीट से कई गुणा अधिक छात्र-छात्राओं ने अप्लाइ किया है़ प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज की लोकप्रियता के कारण वे अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का दबाव ङोल रहे है़ प्राचार्य ने बताया कि कई विषयों में मना करने के बाद भी लोग अप्लाइ कर रहे है़
100 अंकों की होगी परीक्षा
प्राचार्य ने बताया कि नामांकन जांच परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंग़े परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जायेंगे, जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किये गये मॉडल सेट 2015 से पूछे जायेंग़े उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं के शामिल होने की उम्मीद है़ बताया कि प्रश्न पत्र के तीन सेट होंग़े
अधिक अंक पर नामांकन
जांच परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा़ इस परीक्षा में उत्तीर्णता को लेकर अंक निर्धारित नहीं है़ परीक्षा परिणाम के प्रकाशन के बाद इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाला जायेगा और आरक्षण व रोस्टर के नियम के अनुसार नामांकन किया जायेगा़ बताया कि कुल सीट का 50 प्रतिशत आरक्षित है़ बचे 50 प्रतिशत सीट पर मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन किया जायेगा़ ऐसी स्थिति में नामांकन जांच परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं का ही नामांकन संभव है़
कला व वाणिज्य में रूचि
इंटरमीडिएट में विज्ञान की पढ़ाई करनेवाले छात्र स्नातक में कला विषयों में नामांकन को लेकर अप्लाइ कर रहे हैं. इस कारण कला विषयों में छात्र-छात्राओं की ज्यादा भीड़ हो जा रही है़ प्राचार्य श्री पांडेय ने बताया कि मैट्रिक पास करने के बाद छात्र-छात्राएं बिना सोचे-समङो विज्ञान में नामांकन करा लेते हैं. स्नातक में आते-आते उन्हें इस बात की जानकारी हो जाती है कि कौन सा विषय उनके लिए फायदेमंद है़ प्रतियोगी परीक्षाओं में कला विषयों से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है़. साथ ही साथ कला विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिता की तैयारी करने का भी समय मिलता है़
आवेदन 24 से
मोतिहारी. डॉ एस के सिन्हा महिला कॉलेज में इंटरमीडिएट के नामांकन को लेकर 24 जून से 4 जुलाई तक आवेदन होगा. इसकी जानकारी देते हुए विजयंद्र ने बताया कि विज्ञान में प्रथम व द्वितीय श्रेणी एवं कला में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्राओं का सीधे नामांकन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें