Advertisement
रेलवे यार्ड में घूमते पांच संदिग्ध गिरफ्तार
रक्सौल : रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल की टीम ने माओवादी बंदी के दौरान विशेष सतर्कता बरते हुए रेलवे यार्ड से पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. बीती रात यार्ड में अवैध तरीके से घूम रहे गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के दौरान संतोषजनक जबाब नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी […]
रक्सौल : रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल की टीम ने माओवादी बंदी के दौरान विशेष सतर्कता बरते हुए रेलवे यार्ड से पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. बीती रात यार्ड में अवैध तरीके से घूम रहे गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के दौरान संतोषजनक जबाब नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से यार्ड में घूम रहे बारा नेपाल निवासी प्रमोद कुमार, पलनवा निवासी श्याम बाबू साह, सहारनपुर निवासी अमित जैन, सिकटा निवासी रामबाबू पासवान व पलनवा निवासी छोटाकी साह को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार सभी लोगों को आवश्यक पूछताछ के बाद रेल न्यायिक हिरासत बेतिया में भेज दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि माओवादियों के बिहार-झारखंड बंद को देखते हुए रेलमार्गो की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. रक्सौल-बैरगिनीया व रक्सौल-सुगौली रेलखंड पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement