8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंत्र-मंत्र के बहाने एक लाख का गहना ठगा

मुजफ्फरपुर: तंत्र-मंत्र के बहाने एक ढोंगी बाबा ने आटा चक्की चलाने वाले सुनील कुमार साह से एक लाख के आभूषण की ठगी कर ली. यहीं नहीं, उनकी बेटी का फोटो, एडमिट कार्ड की छाया प्रति लेकर फरार हो गया. ठगे जाने के बाद पीड़ित सुनील साह मंगलवार को नगर थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष मनोज कुमार […]

मुजफ्फरपुर: तंत्र-मंत्र के बहाने एक ढोंगी बाबा ने आटा चक्की चलाने वाले सुनील कुमार साह से एक लाख के आभूषण की ठगी कर ली. यहीं नहीं, उनकी बेटी का फोटो, एडमिट कार्ड की छाया प्रति लेकर फरार हो गया. ठगे जाने के बाद पीड़ित सुनील साह मंगलवार को नगर थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को पूरे मामले की जानकारी देकर बेटी के जीवन से खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबा पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार साह अखाड़ाघाट पुल के निकट रहते हैं. वे आटा चक्की चलाते हैं. उनका कहना था कि एक माह पूर्व 35 वर्ष के आसपास का एक व्यक्ति टीका-चंदन लगाये उसके दुकान पर पहुंचा. उसने अपना परिचय बनारस के पंडा संजीब बाबा के रूप में देते हुए दान-दक्षिणा देने की मांग की. बाबा को देख उसने आदर पूर्वक बैठा कर उसे फल खाने को दिया. वह उसकी पत्नी व बेटी से बातचीत करने लगा. इसी दौरान उसने बेटी की शादी में हो रही परेशानी व व्यापार में आर्थिक नुकसान होने की बात कही. उसकी बात सुन कर बाबा पर भरोसा हो गया. उसने बताया कि वह देवी का सिद्धि प्राप्त भक्त है. उसने सारी परेशानी दूर करने की बात बोलते हुए तांत्रिक उपाय करवाने को कहा.
सुनील का कहना था कि न चाहते हुए भी परिवार के कारण वह राजी हो गया. एक सौ एक रुपये देकर बाबा ने उसे भभूत देते हुए अपना मोबाइल नंबर दिया. उस नंबर पर बात करने की बात बोल कर आर्शीवाद देते हुए चला गया. उसके नंबर पर अक्सर बातचीत होने लगी. वह फोन पर ही परेशानी सुन कर उसके उपाय बताने लगा. इसी बीच 21 जून की सुबह दस बजे वह घर पर आया. उसने कहा कि बेटी की शादी व पढ़ाई में बड़ी बाधा है. उसे सिद्धि से दूर करना होगा. यह कहते हुए उसने पूजा-पाठ आरंभ कर दिया. इस दौरान उसने पत्नी का आभूषण, बेटी की शादी के लिए तैयार किया गया मंगलसूत्र,टिका, नथिया, अंगूठी सहित तीस ग्राम सोने का जेवर ले लिया. उसने पूजा के दौरान बेटी का रंगीन फोटो, मैट्रिक व इंटर के एडमिट कार्ड की छाया प्रति की मांग की. पूजा के दौरान ही उसने कुछ सुंगधित पदार्थ को सुंघा दिया, जिससे वे लोग भ्रमित हो गये. वह सारा आभूषण व सामान लेकर चंपत हो गया. कुछ देर बाद लगा कि वे ठगी के शिकार हो गये है, तो उसे फोन किया. उसने कहा कि सिद्धि के बाद सोमवार को जेवर ला कर लौटा देंगे. उसने बेटी की शादी अच्छे घर में होने की बात बोल कर सम्मोहित करके षडयंत्र रच कर एक लाख के आभूषण की ठगी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें