Advertisement
मृतकों के परिजनों से मिले विधायक
कुर्था (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के ढोढरा गांव में विगत दिनों 45 वर्षीय सेराज कुरैशी की नदी में डूबने से हुई मौत पर कुर्था के जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मिलनेवाले सभी तरह के लाभ पीड़ित परिवार को दिये […]
कुर्था (अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के ढोढरा गांव में विगत दिनों 45 वर्षीय सेराज कुरैशी की नदी में डूबने से हुई मौत पर कुर्था के जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मिलनेवाले सभी तरह के लाभ पीड़ित परिवार को दिये जायेंगे. वहीं, थाना क्षेत्र के प्रतापुर गांव में विगत दिनों सड़क दुर्घटना में हुई दो युवकों की मौत पर भी मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.
उन्होंने कहा की राज्य सरकार द्वारा भी सहायता दी जायेगी. इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के पंचतीर्थ धाम के पास पुनपुन नदी में बन रहे डैम का भी जायजा लिया तथा निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को उचित निर्देश दिया. मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी, जदयू नेता डॉ मोहन सिंह, चांद मल्लिक, अनिल सिंह, अहमदपुर हरणा पंचायत के मुखिया डॉ जितेंद्र शर्मा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement