Advertisement
सभी परचे पाये गये सही
परसा बाजार नपं के 1 से 11 तक के वार्डो के नामांकन पत्रों की हुई जांच एकमा नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने ली शपथ छपरा (सदर) : परसा बाजार नगर पंचायत के लिए 12 जुलाई को होनेवाले मतदान के लिए नामांकन पत्रों की जांच के प्रथम दिन 11 वार्डो के उम्मीदवारों […]
परसा बाजार नपं के 1 से 11 तक के वार्डो के नामांकन पत्रों की हुई जांच
एकमा नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने ली शपथ
छपरा (सदर) : परसा बाजार नगर पंचायत के लिए 12 जुलाई को होनेवाले मतदान के लिए नामांकन पत्रों की जांच के प्रथम दिन 11 वार्डो के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जांच के दौरान किसी भी उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द नहीं हुआ. हालांकि एक उम्मीदवार समरती देवी, वार्ड नंबर पांच, द्वारा दो सेटों में भरे गये नामांकन पत्र में एक सेट रद्द हुआ, परंतु दूसरा सेट सही पाया गया.
पूरे दिन निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ कयूम अंसारी अपने पूरे सहयोगी कर्मियों के साथ नामांकन पत्रों की जांच में मशगूल दिखे. पुन: 24 जून को परसा बाजार नगर पंचायत के 12 से लेकर 22 तक के वार्डो के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच होगी. पूरे दिन नामांकन पत्रों की जांच को ले सदर एसडीओ कार्यालय परिसर में उम्मीदवारों एवं समर्थकों की चहल-पहल दिखी.
सदर एसडीओ ने दिलायी शपथ
सदर एसडीओ कयूम अंसारी ने एकमा नगर पंचायत की नवगठित सशक्त स्थायी समिति के सभी पांच सदस्यों को पद एवं गोपनीयता के शपथ दिलायी. इसमें मुख्य पार्षद रीता देवी के अलावा चार अन्य पार्षद सह सदस्य उपस्थित थे.
इस अवसर पर सदर एसडीओ के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी रमेश कमल रत्नम व अन्य कर्मी मौजूद थे. एसडीओ की मानें, तो सशक्त स्थायी समिति नगर पंचायत क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. किसी भी विकास कार्य के क्रियान्वयन के लिए सशक्त स्थायी समिति की सहमति जरूरी होती है.
एकमा : यूको बैंक की एटीएम से पैसा निकासी करने आये महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलउ गांव निवासी लालदेव राम का एटीएम कार्ड बदल कर विभिन्न तिथियों से सात लाख 75 हजार 139 रुपये की निकासी फर्जी तरीके से कर ली गयी है.
इसकी जानकारी खाताधारी लालदेव राम को तब हुई, जब वे चितरंजन में अपने खाते को अपडेट कराने गये. उन्होंने अपडेट देखा, तो होश उड़ गये. तत्काल एकमा पहुंच कर थाने में मामला दर्ज कराया.
थानाध्यक्ष श्रीचरण राम ने बताया कि एटीएम के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इनके खाते से विभिन्न तिथियों को मोहन राम, सुंदर सिंह, विश्वनाथ दास के खाते में रुपये ट्रांसफर किये गये हैं.उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर एटीएम कार्ड बदलने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement