Advertisement
जिला टॉपर ने की डिग्री कॉलेज की मांग
शिवहर : मैट्रिक के जिला टॉपर प्रियंका कुमारी ने जिले में डिग्री कॉलेज संचालित करने की मांग डीएम व सरकार से की है. प्रियंका शिवहर वार्ड 15 निवासी राम निवास पटेल की पुत्री है. पिता मजदूर है, जबकि मां रीना देवी गृहिणी है. प्रियंका ने बताया कि डिग्री कॉलेज शिवहर की जरूरत है. डीएम एवं […]
शिवहर : मैट्रिक के जिला टॉपर प्रियंका कुमारी ने जिले में डिग्री कॉलेज संचालित करने की मांग डीएम व सरकार से की है. प्रियंका शिवहर वार्ड 15 निवासी राम निवास पटेल की पुत्री है. पिता मजदूर है, जबकि मां रीना देवी गृहिणी है. प्रियंका ने बताया कि डिग्री कॉलेज शिवहर की जरूरत है.
डीएम एवं सरकार को इसके लिये शीघ्र उपाय करना चाहिए. डिग्री कॉलेज के अभाव में छात्रएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रही है. इसने रानी पोखर स्थित सरस्वती अध्ययन केंद्र के संचालक संजय कुमार से मार्ग दर्शन प्राप्त किया था. प्रोजेक्ट गल्र्स हाइ स्कूल की छात्र है. प्रियंका को 423 अंक प्राप्त हुआ है. प्रियंका वैज्ञानिक बनना चाहती है.
इधर, 422 अंक प्राप्त कर प्रशंसा दूसरे स्थान पर है. मात्र एक अंक से जिला टॉपर से पिछड़ी है. बचपन से मेघावी प्रशंसा मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के केआरपी सीमा कुमारी की पुत्री है व पूर्व मुखिया बलिराम सिंह की नतिनी है. इसके पिता नवीन कुमार ठाकुर है.
इसने मधुबनी में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भाग लिया था. अपनी कला से डीएम द्वारा भी पुरस्कृत हो चुकी है. डिग्री कॉलेज के मामले में इसकी भी राय प्रियंका से मिलती है.
एक अंक से भले ही यह जिला टॉपर होने से पिछड़ी हो, किंतु इसकी प्रतिभा का लोहा सभी मानते रहे है. इधर 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र सोनु कुमार व 312 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उर्त्तीण सिद्धांत शांडिल्य ने डिग्री कॉलेज स्थापित करने की मांग जिला प्रशासन से की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement