– घाट रोड, बिजली ऑफिस के सामने की घटना – पुलिस ने पति अलख देव को लिया हिरासत में – धारदार हथियार से तीनों का गला रेता गया- पटना और भागलपुर से बुलायी गयी फोरेंसिक टीमप्रतिनिधि, सुलतानगंजघाट रोड, बिजली ऑफिस के सामने मंगलवार देर रात अपराधियों ने महिला और उसकी दो बेटियों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. तीनों की लाश घर के कमरे से पुलिस ने बरामद की है. कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए भागलपुर और पटना से फोरेंसिक टीम बुलायी है. मृतकों में रेखा देवी (32), उसकी बेटियां कोमल कुमारी (16) और अंशु (7) शामिल हैं. घटनास्थल को किया सीलरेखा के पति अलख देव उर्फ निरंजन व्यवसायी हैं और सुलतानगंज में उसकी दुकान है. पुलिस ने तत्काल पति को हिरासत में लिया है. घटना के बारे में अलख देव कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. पति का कहना है कि वह घर के बाहर था और उसकी अनुपस्थिति में यह घटना घटी है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही सुलतानंगज इंस्पेक्टर सह प्रशिक्षु एसपी राकेश कुमार, डीएसपी विधि-व्यवस्था राकेश कुमार, एसआइ विनोद कुमार झा सदल-बल मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम के आने का इंतजार कर रही है. एक साथ तीन की हत्या से इलाके में दहशत है. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर मुहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गयी है.
सुलतानगंज में महिला और उसकी दो बेटियों की हत्या
– घाट रोड, बिजली ऑफिस के सामने की घटना – पुलिस ने पति अलख देव को लिया हिरासत में – धारदार हथियार से तीनों का गला रेता गया- पटना और भागलपुर से बुलायी गयी फोरेंसिक टीमप्रतिनिधि, सुलतानगंजघाट रोड, बिजली ऑफिस के सामने मंगलवार देर रात अपराधियों ने महिला और उसकी दो बेटियों की धारदार हथियार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement