-जेल चौक के पास दिन के 12 बजे घटी घटना -छाया नगर का रहने वाला है घायल बिट्टूसंवाददाता,जमशेदपुर स्कूल से घर लौटने के क्रम में टेंपो से गिर कर विवेकानंद स्कूल की कक्षा दो का छात्र बिट्टू नमाता (छायानगर निवासी) घायल हो गया. उसके पैर और हाथ में चोट लगी है. उसे एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना मंगलवार को दोपहर 12 बजे साकची जेल चौक के पास घटी. जानकारी के मुताबिक स्कूल से छुट्टी होने के बाद बिट्टू ऑटो से घर लौट रहा था. वह टेंपो के किनारे बैठा था. अचानक चालक (किसर) द्वारा ब्रेक मारने से वह टेंपो के नीचे गिर गया. तत्काल टेंपो चालक उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचा, जहां उसे इलाज के लिए भरती कर लिया गया. घटना के बाद उसके परिजन भी अस्पताल में पहुंचे व घटना की जानकारी ली.टेंपो में थे चार बच्चे बिट्टू के पिता खोखेन नामता ने बताया कि उनका पुत्र उसी टेंपो से स्कूल जाता है. घटना के दौरान टेंपो में केवल चार बच्चे ही मौजूद थे. उन्होंने आशंका जतायी कि हो सकता है बिट्टू टेंपो से झांक रहा हो और अचानक ब्रेक लगने से गिर गया होगा. टेंपो चालक बच्चे को भरती कराने के बाद दो बार देखने अस्पताल आया था. खोखेन ने बताया कि टेंपो चालक से उसे कोई शिकायत नहीं है. पूर्व में भी हो चुकी है घटना पिछले दिनों मानगो आजाद नगर में वैन का डिक्की खुल जाने के कारण डिक्की में बैठे पांच बच्चे गिर कर जख्मी हो गये थे. बच्चों के बीच सड़क पर गिरने के बावजूद वैन चालक बच्चों को छोड़ कर फरार हो गया था. सड़क के आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को इलाज के लिए भरती कराया था. इसके अलावा मानगो चौक पर स्कूली टेंपो पलटी हो गया था, उस दौरान काशीडीह हाई स्कूल के दर्जनों बच्चे घायल हुए थे.
Advertisement
साकची : स्कूल से घर लौटने के दौरान टेंपो से गिरा छात्र, घायल (फोटो : मनमोहन 12)
-जेल चौक के पास दिन के 12 बजे घटी घटना -छाया नगर का रहने वाला है घायल बिट्टूसंवाददाता,जमशेदपुर स्कूल से घर लौटने के क्रम में टेंपो से गिर कर विवेकानंद स्कूल की कक्षा दो का छात्र बिट्टू नमाता (छायानगर निवासी) घायल हो गया. उसके पैर और हाथ में चोट लगी है. उसे एमजीएम अस्पताल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement