स्टेट टास्क फोर्स का होगा गठन ब्यूरो, नयी दिल्लीमहनगरों में झारखंड की आदिवासी महिलाओं और बच्चों का शोषण रोकने और मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाने पर सहमति बनी है. वहीं बेहतर समन्वय के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया जायेगा. झारखंड की महिलाओं और बच्चों के महानगरों में शोषण और मानव तस्करी रोकने के लिए एकीकृत पुनर्वास सह संचालन केंद्र के अंतर विभागगीय समन्वय के लिए हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. दिल्ली स्थित झारखंड भवन में उत्तर प्रदेश, दिल्ली व झारखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा कई गैर सरकारी संगठनों के लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया. झारखंड की समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास की सचिव मृदुला सिन्हा ने कहा कि मानव तस्करी रोकने और महिलाओं एवं बच्चों का शोषण रोकने के लिए बनी एजेंसी को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी. इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गयी और एक स्टेट टास्क फोर्स बनाने का फैसला लिया गया. झारखंड के स्थानीय आयुक्त यूपी सिंह ने कहा कि संबंधित कानूनों को सही तरीके से लागू करने पर विचार किया गया. इसका उद्देश्य यह है कि किसी बेगुनाह को परेशान नहीं किया जाये. बैठक में गैर सरकारी संस्था निर्मल छाया, बाल कल्याण समिति, सेवा कुटीर, आशा किरण, संस्कार आश्रम, भारतीय किसान संघ, एनसीपीसीआर के सदस्य के अलावा दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
मानव तस्करी रोकने के लिए एकीकृत पुनर्वास सह संचालन केंद्र की बैठक
स्टेट टास्क फोर्स का होगा गठन ब्यूरो, नयी दिल्लीमहनगरों में झारखंड की आदिवासी महिलाओं और बच्चों का शोषण रोकने और मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाने पर सहमति बनी है. वहीं बेहतर समन्वय के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया जायेगा. झारखंड की महिलाओं और बच्चों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement