13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना में शीर्ष स्तर पर होंगे बदलाव

नयी दिल्ली. भारतीय सेना में आनेवाले हफ्तों में शीर्ष स्तर पर कई बदलाव होनेवाले हैं, क्योंकि वरिष्ठ अधिकारी या तो सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं या प्रोन्नति पा रहे हैं. थलसेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप काम्पोस 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. हालांकि, उनकी जगह कौन लेगा इस बारे में आधिकारिक […]

नयी दिल्ली. भारतीय सेना में आनेवाले हफ्तों में शीर्ष स्तर पर कई बदलाव होनेवाले हैं, क्योंकि वरिष्ठ अधिकारी या तो सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं या प्रोन्नति पा रहे हैं. थलसेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप काम्पोस 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. हालांकि, उनकी जगह कौन लेगा इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन इस पद के लिए पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएन राय के नाम की चर्चा है. लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीन बख्शी, जो अभी उत्तरी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ हैं, सेना के कमांडर बना कर पूर्वी कमान में भेजे जा सकते हैं. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. दिलचस्प बात यह है कि जम्मू कश्मीर में तीनो कोर में अब नये कमांडर होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल एसके पत्याल लेह स्थित 14 कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग बनाये जायेंगे. इस कोर का कार्यक्षेत्र चीन-भारत सीमा है. इसी तरह लेफ्टिनेंट जनरल एसके दुआ श्रीनगर स्थित 15 कोर की कमान संभालेंगे, जबकि लेफ्टिनेंट जनरल आरआर निंभोरकर नागरोटा में 16 कोर की कमान संभालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें