कटिहार . दर्शन साह महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ पवन कुमार झा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सालमारी कॉलेज के प्रो केबल झा के विरुद्ध एक नालसी मुकदमा संख्या 1576/15 दायर कर मानहानि का दावा ठोंका है. इस मामले में डॉ पवन कुमार झा ने बताया कि प्रो केबल झा इनके विरुद्ध वरीयता एवं प्रोन्नति के मामले को लेकर विगत वर्ष 1976 से उच्च न्यायालय में तीन-तीन बार डॉ पवन कुमार झा के विरुद्ध मुकदमा दायर किये. लेकिन, उच्च न्यायालय द्वारा इनके दावा को खारिज करते हुए डॉ श्री झा के पक्ष में न्याय दिया. वहीं विगत वर्ष 2002 में प्रो केबल झा द्वारा राज्यपाल को डॉ झा के विरुद्ध पीएचडी की जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए पत्र भेजा. उक्त पत्र के आलोक में तत्कालीन राज्यपाल ने मिथिला विश्वविद्यालय एवं दिल्ली विश्वविद्यालय से सांगोपांग जांच कराने के बाद इनके पीएचडी को जायज ठहराया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा पीएचडी को जायज ठहराये जाने के उपरांत प्रो केबल झा द्वारा बार-बार प्रिंसिपल डॉ झा की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास में मीडिया एवं अखबार के माध्यम से झूठा बयानबाजी करते रहे. इतना ही नहीं विगत 17 जून 2015 को मधेपुरा स्थित विश्वविद्यालय परिसर में डॉ झा के साथ किये गये दुर्व्यवहार के पीछे भी प्रो श्री झा का हाथ माना जाता है. डॉ श्री झा ने बताया कि प्रतिष्ठा धूमिल किये जाने की संभावना को देखते हुए इन्होंने वर्ष 2007 में ही एक वकालती नोटिस प्रो झा को भेज कर जवाब मांगा था. आज तक कोई जवाब नहीं दिया. जब मंगलवार को प्रो केबल झा अपने पुत्र रौशन कुमार झा के साथ मिल कर डॉ श्री झा को अपमानित करने से बाज नहीं आये तदोपरांत यह मानहानि का मुकदमा उन्होंने दायर किया है.
BREAKING NEWS
डीएस कॉलेज के प्राचार्य ने सालमारी कॉलेज के प्रो पर मानहानी का दावा ठोंका
कटिहार . दर्शन साह महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ पवन कुमार झा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सालमारी कॉलेज के प्रो केबल झा के विरुद्ध एक नालसी मुकदमा संख्या 1576/15 दायर कर मानहानि का दावा ठोंका है. इस मामले में डॉ पवन कुमार झा ने बताया कि प्रो केबल झा इनके विरुद्ध वरीयता एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement