– बरारी में लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस की बढ़ायी परेशानीसंवाददाता, भागलपुरबरारी इलाके मंे लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. पिछले तीन माह में चोरी, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट मामले में बरारी पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास कुल आठ कट्टा और पिस्टल, दो दर्जन से अधिक गोलियां और लूट, चोरी का माल भी बरामद किया है. इन सब के बावजूद बरारी इलाके मंे घटनाओं का सिलसिला जारी है. एक घटना का पुलिस उद्भेदन कर सांस भी नहीं ले पाती कि दूसरी वारदात हो जाती है. दोनों बड़ी चोरियां का खुलासा नहींहाल के कुछ दिनों में बरारी इलाके में दो बड़ी चोरियां ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. डीआइजी कोठी के पीछे डॉ अमर ठाकुर के घर से चोर नकदी, जेवरात समेत 13 लाख से अधिक का सामान चुरा लिया था. वहीं झौवा कोठी में डीएम के स्टेनो के घर से चोरों ने सवा तीन लाख का सामान चुरा लिया था. अब तक इन दोनों कांडों में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. चोर गिरोह का सरगना मंटू यादव अब तक पकड़ा नहीं गया है. तीन माह में लूट-चोरी में हुई गिरफ्तारियांरंजन कुमार, संुदर यादव, शेखर साह, पवन पासवान, प्रवीण हरि, राहुल उर्फ रब्बो, गोविंदा यादव, गुड्डू कुमार, राहुल यादव, विकास यादव, सूरज कुमार दास, गौरव मोहन ठाकुर, सागर मंडल, मो गुल्लू, मो राजू, आलोक कुमार, मनीष कुमार समेत तीन नाबालिग———-बरामद हथियारकट्टा : 07, गोली : 13————-बरामद सामानमोबाइल : 10, पंखा, चापाकल, ट्रक का एक्सल, टाटा कंपनी की छड़
21 गिरफ्तारी, सात हथियार बरामद, फिर भी घटनाएं
– बरारी में लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस की बढ़ायी परेशानीसंवाददाता, भागलपुरबरारी इलाके मंे लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. पिछले तीन माह में चोरी, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट मामले में बरारी पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास कुल आठ कट्टा और पिस्टल, दो दर्जन से अधिक गोलियां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement