25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया मंडी में नकली दवाएं पकड़ायीं, चार गिरफ्तार

गया : गया पुलिस ने शहर में आजाद पार्क के पीछे स्थित दवा मंडी में सोमवार को छापेमारी कर बड़े पैमाने पर नकली दवाओं के गोरखधंधे का खुलासा किया है. वीन मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, अलकेम लेबोरेटरी लिमिटेड व कैल्डा हेल्थकेयर लिमिटेड के कई प्रोडक्ट्स काफी संख्या में बरामद किये गये हैं, जो नकली बताये जा […]

गया : गया पुलिस ने शहर में आजाद पार्क के पीछे स्थित दवा मंडी में सोमवार को छापेमारी कर बड़े पैमाने पर नकली दवाओं के गोरखधंधे का खुलासा किया है. वीन मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, अलकेम लेबोरेटरी लिमिटेड व कैल्डा हेल्थकेयर लिमिटेड के कई प्रोडक्ट्स काफी संख्या में बरामद किये गये हैं, जो नकली बताये जा रहे हैं. चार दुकानदारों को हिरासत में लिया गया है.
अब तक चार दवा दुकानों में छापेमारी की गयी है. बंद पाये गये 27 दुकानों को सील कर दिया गया है. इनका सत्यापन मंगलवार को दुकानदारों की उपस्थिति में की जायेगी. यह कार्रवाई मुस्तफा हुसैन एजेंसी नामक लॉ फर्म की शिकायत पर एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में गठित की गयी टीम ने की. एसएसपी ने डीएम संजय कुमार अग्रवाल से बात की और उनके निर्देश पर मजिस्ट्रेट के रूप में नगर बीडीओ को नियुक्त किया.
लॉ फर्म के डायरेक्टर मुस्तफा हुसैन ने बताया कि उन्हें गया की कई दवा दुकानों में वीन मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, अलकेम लेबोरेटरी लिमिटेड व कैल्डा हेल्थकेयर लिमिटेड के नकली प्रोडक्ट बेचे जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने गुप्त रूप से जांच की, तो शिकायत की पुष्टि हो गयी.
इसके बाद गया के एसएसपी से छापेमारी के लिए टीम गठित करने का अनुरोध किया. टीम गठित होने के बाद छापेमारी शुरू की गयी है. अब तक चार दुकानों में छापेमारी की जा चुकी है. बिटाडीन गार्गील व लोशन, पैनटप-40 टैबलेट समेत विभिन्न प्रकार के लाखों रुपये की नकली दवाएं पकड़ी गयी हैं. एक दुकान बगैर लाइसेंस के दवा का कारोबार करती पकड़ी गयी.
टीम में कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर, सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सब इंस्पेक्टर अलका सोनी, गोपनीय कार्यालय के मनीष कुमार सिंह व नरेंद्र कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे. वहीं, मुस्तफा हुसैन एजेंसी के डायरेक्टर मुस्तफा हुसैन, फिल्ड ऑफिसर रजनी कुमार व फिल्ड ऑफिसर अंजनी कुमार भी उपस्थित थे.
नकली दवा पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. चार दुकानों में छापेमारी की जा चुकी है. चिह्न्ति अन्य 27 दुकानों को बंद रहने के कारण सील कर दिया गया है. अगले दिन दुकानदारों के सामने सत्यापन किया जायेगा.
मनु महाराज, एसएसपी, गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें