11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी की सीमा में दिखे चार प्लेन,दहशत, नेपाल की ओर से आये थे प्लेन

12 चक्कर लगा वापस लौटे घोड़ासहन (मोतिहारी) : सीमावर्ती घोड़ासहन के इलाके में सोमवार की रात 9.45 बजे एक-एक कर चार हवाई जहाज आये और आसमान में चक्कर लगाने लगे. नेपाल की ओर से बारी-बारी से भारतीय सीमा में आये प्लेन लगातार चक्कर लगा रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक प्लेनों ने 12 चक्कर लगाये […]

12 चक्कर लगा वापस लौटे
घोड़ासहन (मोतिहारी) : सीमावर्ती घोड़ासहन के इलाके में सोमवार की रात 9.45 बजे एक-एक कर चार हवाई जहाज आये और आसमान में चक्कर लगाने लगे. नेपाल की ओर से बारी-बारी से भारतीय सीमा में आये प्लेन लगातार चक्कर लगा रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक प्लेनों ने 12 चक्कर लगाये और इसके बाद नेपाल की ओर ही वापस लौट गये.
इस संबंध में जब घोड़ासहन के थानाध्यक्ष राजेश कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हमने एसएसबी को सूचना दे दी है. जिलाधिकारी कार्यालय से जब इस संबंध में जानकारी मांगी, तो जिलाधिकारी की ओएसडी की ओर से कहा गया कि घोड़ासहन बीडीओ के जानकारी देने का निर्देश दिया गया है, लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
इधर, आसमान में हवाई जहाज के चक्कर लगाने से इलाके के लोग दहशत में आ गये. इन लोगों को लग रहा था कि कोई अनहोनी होनेवाली है. लोग आपस में इस बात की चर्चा कर रहे थे कि लगता है कि हवाई जहाज रास्ता भटक कर भारतीय सीमा में आ गये हैं और इनका ईंधन खत्म होगा, तो ये इलाके में कहीं भी गिर जायेंगे, जिससे जान-माल की क्षति हो सकती है, लेकिन इसी बीच रात लगभग 10.45 बजे एक-एक कर सभी हवाई वापस नेपाल की ओर चले गये, तब इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन लोगों में दूसरी आशंका पैदा हो गयी. इन्हें लगता था कि हवाई जहाज इलाके की जासूसी करने के लिए तो नहीं आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें