Advertisement
पीपा पुल का जेटी गंगा में बहा
दानापुर : दियारे के लाइफ-लाइन पीपा पुल का लंगर कमजोर रहने से ढ़ाई माह के अंदर चौथी बार सोमवार की दोपहर में हल्की आंधी में पुल के जेटी गंगा में बह गया, जिससे पीपा पुल गंगा में तैर रहा है़ इससे दियारे के सात पंचायतों के करीब डेढ़ लाख की आबादी का संपर्क शहर से […]
दानापुर : दियारे के लाइफ-लाइन पीपा पुल का लंगर कमजोर रहने से ढ़ाई माह के अंदर चौथी बार सोमवार की दोपहर में हल्की आंधी में पुल के जेटी गंगा में बह गया, जिससे पीपा पुल गंगा में तैर रहा है़ इससे दियारे के सात पंचायतों के करीब डेढ़ लाख की आबादी का संपर्क शहर से भंग हो गया है. लोग नाव के सहारे आवागमन करने को विवश है़ साथ ही दानापुर-छपरा का आवागमन भी ठप हो गया है. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगा हुआ है़
महात्मा गांधी सेतु पर बराबर जाम रहने के कारण दिघवारा, छपरा, सीवान, गोपालगंज समेत अन्य जिलों के लोग इस मार्ग से वाहनों से आवागमन करते हैं. पुल पर कई वाहन फंसे हुए हैं.
मालूम हो कि पिछले 28 अप्रैल , 30 मार्च और एक जून को आयी तेज आंधी-पानी में पुल के जेटी गंगा में बह गया था़ मजे की बात यह है कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा करीब डेढ़ करोड़ की लागत से पीपा पुल का निर्माण कराया गया था.
पिछले 20 जनवरी को पुल चालू हुआ था़ जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश राय व दियारे के लोगों ने पुल के ठेकेदार पर आरोप लगाया की पुल का लंगर कमजोर लगाये जाने के कारण चौथी बार आंधी में जेटी गंगा में बह गया है़ ठेकेदार रजनीश ने बताया कि 15 जून से पुल को खोला जाता है़ लेकिन गंगा के जलस्तर नहीं बढ़ने से पुल नहीं खोला गया है.
उन्होंने बताया कि जल्द पुल को खोला जायेगा. वहीं एसडीओ अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि गंगा जलस्तर जब तक नहीं बढ़ता है तब तक पुल चालू रहेगा़ वहीं कार्यपालक अभियंता नवाब आलम ने बताया कि जेटी की मरम्मत युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है और रात भर में मरम्मत कर पुल को चालू कर दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement