13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटका-पटकी कर के भाजपा को नागपुर पहुंचा देंगे : लालू

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जनता से आह्वान किया कि अब आग लगानेवाली पार्टी भाजपा को नागपुर में ठेलाई होगी. दरभंगा प्रमंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करते हुए लालू ने अपने अंदाज में कहा कि धक्का-मुक्की से भाजपा नहीं मानी, तो पटका-पटकी करके नागपुर पहुंचा देंगे. योग सीखाने के बाद अब बीजेपी वाले […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जनता से आह्वान किया कि अब आग लगानेवाली पार्टी भाजपा को नागपुर में ठेलाई होगी. दरभंगा प्रमंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करते हुए लालू ने अपने अंदाज में कहा कि धक्का-मुक्की से भाजपा नहीं मानी, तो पटका-पटकी करके नागपुर पहुंचा देंगे. योग सीखाने के बाद अब बीजेपी वाले देश में जादू-टोना की पढ़ाई करायेंगे.
साथ ही जाली नोट बनाने की पढ़ाई भी करायेंगे. इश्यू को भटकाने के लिए सब कुछ करेंगे. बिहार में सत्ता व सरकार बनाने की लड़ाई तो है ही नहीं. नीतीश कुमार यहां पर मुख्यमंत्री हैं. आगे भी किसी और के लिए वेकेंसी नहीं है. बिहार में सभी लोगों की गोलबंदी हो चुकी है. भाजपा को खाली पैर वापस करना है. विधानसभा चुनाव के दौरान ही छोटी दीपावली आयेगी, तो इस बार की छोटी दीपावली में भाजपा रूपी जम को दीये के साथ जला देना है.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सोमवार को राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित दरभंगा प्रमंडल के पहली पंक्ति के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी बैठक कर रहे थे.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी पेट फूलानेवाला व्यक्ति भाजपा का है. लोगों को सीखाता है कि योग करो. पेट फूलाओ, टांग उठाओ. यह ढोंग कर रहा है. जीने-मरने का टाइम फिक्स है. अब मुद्दे को डायवर्ट कर रहा है. काला धन कहां गया. भाजपा नौकरी के नाम पर राम मंदिर बनायेगी. दंगा करायेगी और नौजवानों को जेल में डालने का खेल होगा. जो वायदा किया उसका क्या होगा. उसके अंदर कैंडिडेट को लेकर खलबली मची हुई है. मैं पूछता हूं कि नाम बताओ तो नहीं बता रहा है.
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को सीखा कर जमीन का रेट बढ़वा दिया. तब वह वित्त मंत्री था. एक साल में भाजपा सरकार को बातने के लिए एक भी उपलब्धि नहीं है. लालकृष्ण आड़वाणी ने कहा कि देश में इमरजेंसी जैसी स्थिति है. उनका पैर पकड़ा तो उन्होंने कहा कि वनमैन शो है. बिहार में कहता है कि जंगलराज कह कर अपमानित करता है. अगर यहां जंगल राज है तो यहां क्यों हो, भाग जाओ.
पार्टी नेता करें टेक्निकल काम : लालू
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दरभंगा प्रमंडल के नेताओं को टिप्स देते हुए कहा कि पहले तकनीकी काम कीजिए. किसी का नाम तो सूची से डिलिट नहीं हो गया. अगर ऐसा हुआ है तो नाम शामिल कराओ. पहले सभी अपने मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराएं. नहीं तो वोट के समय हंगामा करने से कुछ भी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वह पुराना दरभंगा व समस्तीपुर को देखना चाहते हैं. ये दोनों जिले समाजवादियों की धरती रही है.
समस्तीपुर में ही आड़वाणी का रथ रोका था. जननायक कपरूरी ठाकुर ने यही से वंचितों को उठाने की लड़ाई आरंभ की थी. अब बीजेपी के खतरनाक डिजाइन से बचना है तो पुराना दरभंगा व समस्तीपुर को वापस लाना होगा. हमारे लोग गलतफहमी के शिकार हो जाते हैं. किसको टिकट मिलेगा, किसको नहीं मिलेगा. क्या हुआ और क्या होगा? अब इसका वक्त नहीं है. अब सीधी लड़ाई कम्यूनल ताकतो से है जो लोक लुभावना बयान देकर लोकतंत्र का चीरहरण करना चाहता है.
मंडल कमीशन लागू किया तो कमंडल का रथ निकला जिसे पकड़ा गया. अब राजनीति टिकट के लिए हो रही है. लोकसभा चुनाव में हम लड़ते रहे थे तो चूहा हाथ से निकलकर बिल में चला गया. अब बीजेपी रूपी चूहे को बिल से कैसे पकड़ना है. इसका रास्ता आसान है.
बीजेपी से पूछो कालाधन कब वापस लाकर हर भारतीयों के खाते में 15-15 लाख रुपये डालोगे. हर साल पांच करोड़ नौजवानों की नौकरी का क्या हुआ. अब वह नहीं बोल रहा है. सूर्य नमस्कार और योग कर रहा है. ये गाल बजानेवाले और गणोशजी को दूध पिलानेवाला तुम्हारी बच्चों को शिक्षा से वंचित करनेवाले लोग हैं. ऐसे में अगर किसी से मतभेद भी हो तो उसे त्याग कर देना है. मंच का संचालन प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूव्रे ने की.
इस मौके पर पार्टी नेताओं में विधान परिषद सदस्य भोला प्रसाद यादव, रामदेव भंडारी,अब्दुलबारी सिद्दीकी, मंगनीलाल मंडल, आलोक कुमार मेहता, विधायक ललित यादव, अख्तरुल ईस्लाम शाहीन, दुर्गा प्रसाद सिंह, डा फैयाज अहमद, अजय बुलगानिन, प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, राम अवतार पासवान, रामाश्रय साहनी, महासचिव ई अरुण कुमार यादव, शिवचंद्र राम, युवा राजद प्रवक्ता रणविजय साहू, भाई सनोज यादव, भाई अरुण कुमार, प्रमोद कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों की संख्या में वरीय नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें