रंगदारी मांगने के दौरान हुई गिरफ्तारी हत्या व लूट समेत दो दर्जन से अधिक मामलों का है आरोपिततसवीर- गिरफ्तार अपराधी व बरामद हथियार के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-21बेगूसराय(नगर). जिले के कुख्यात अपराधी महारथपुर निवासी बुल्लू सिंह को बेगूसराय पुलिस ने दो पिस्तौल, चार राउंड गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उक्त अपराधी के साथ बलिया थाने के रहाटपुर निवासी लालबहादुर सिंह के पुत्र गोपाल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. नगर थाने में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि कुख्यात अपराधी बुल्लू सिंह ठेकेदार सिंघौल ओपी के बागवाड़ा निवासी नंदन कुमार चौधरी से पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. उक्त अपराधी ने ठेकेदार से 50 हजार रुपये भी ले लिया. बाद में पीडि़त ठेकेदार के द्वारा इसकी जानकारी बेगूसराय पुलिस को दी गयी. डीएसपी ने बताया कि जानकारी मिलते ही टीम गठित की गयी, जिसमें नगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन, सिंघौल ओपी के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस बल को शामिल किया गया. पुलिस की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए बुल्लू सिंह एवं उसके साथी गोपाल कुमार को नगर थाना क्षेत्र के कपसिया चौक से गिरफ्तार कर लिया गया. बुल्लू सिंह की गिरफ्तारी को पुलिस महत्वपूर्ण मान रही है. सदर डीएसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधी बुल्लू सिंह पर दो दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. जिसमें हत्या, लूट, रंगदारी जैसे संगीन मामले शामिल हैं.
BREAKING NEWS
बुल्लू सिंह साथी के साथ गिरफ्तार
रंगदारी मांगने के दौरान हुई गिरफ्तारी हत्या व लूट समेत दो दर्जन से अधिक मामलों का है आरोपिततसवीर- गिरफ्तार अपराधी व बरामद हथियार के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-21बेगूसराय(नगर). जिले के कुख्यात अपराधी महारथपुर निवासी बुल्लू सिंह को बेगूसराय पुलिस ने दो पिस्तौल, चार राउंड गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उक्त अपराधी के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement