11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशान उपभोक्ताओं ने विद्युत एइ का फूंका पुतला

नीरपुर चकलमो ट्रांसफॉर्मर से जुड़े उपभोक्ता भी परेशानआंदोलन की राह धरने की उपभोक्ताओं ने दी चेतावनी प्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर से सटे मोहनपुर डीएस टू में ओवर लोड के कारण लो वोल्टेज मिलने से परेशान उपभोक्ताओं ने सोमवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता का पुतला फूंका. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि इस समस्या को […]

नीरपुर चकलमो ट्रांसफॉर्मर से जुड़े उपभोक्ता भी परेशानआंदोलन की राह धरने की उपभोक्ताओं ने दी चेतावनी प्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर से सटे मोहनपुर डीएस टू में ओवर लोड के कारण लो वोल्टेज मिलने से परेशान उपभोक्ताओं ने सोमवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता का पुतला फूंका. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार विभागीय पदाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया गया. परंतु उससे भी निदान नहीं मिला. थक हार कर विद्युत उपभोक्ताओं ने आंदोलन की राह धरने का निर्णय लिया है. यदि इस आंदोलन से भी विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ तो अगले चरण में जेइ व कार्यपालक अभियंता के कार्यालय का घेराव भी किया जायेगा. ताकि उनकी समस्याओं का निदान हो सके. उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग के केवल राजस्व वसूली पर ध्यान दे रही है. जबकि उपभोक्ताओं के घर लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने का उनका इरादा नहीं दिखता है. दूसरी ओर जिले के नीरपुर पंचायत स्थित चकलमो में लगे ट्रांसफॉर्मर से जुड़े उपभोक्ताा भी लो वोल्टेज की समस्या से खासे परेशान हैं. हालांकि उनकी यह समस्या कोई नयी नहीं है. विभाग इससे पूरी तरह भिज्ञ है. बावजूद इस समस्या के समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. नतीजा यह वर्षों से समस्या बरकरार है. जबकि बिहार सरकार उपभोक्ताओं को बिजली दिलाने का दावा करती है. ऐसी स्थिति में आंदोलन के सिवा और कोई दूसरा रास्ता इनके पास भी नहीं बचा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो विभागीय अधिकारियों के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना व अनशन आरंभ किया जायेगा. इसकी जिम्मेदारी विभागीय पदाधिकारियों की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें