लंदन : ऑस्ट्रेलिया के मशहूर स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले का रिश्ता टूट गया है क्योंकि उनके रिश्तों में खटास आ गयी थी.45 वर्षीय वार्न की 50 वर्षीय एलिजाबेथ के साथ 2011 में सगाई हुई. उनके बीच यह रिश्ता करीब तीन वर्षों तक रहा और साल 2013 में दोनों अलग हो गये. इस संदर्भ ‘द टाइम्स’ पत्रिका के साथ बातचीत में वार्न ने कहा,संबंध निश्चित तौर पर कठिन होते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए लेकिन ऐसा होता है.
यह बातचीत का विषय जरूर हो सकता है कि दो लोगों के साथ होने का मतलब यह है कि वे जिंदगी भर साथ रहेंगे? रिश्ते टूटने के लिए सिर्फ व्यस्त कार्यक्रम जिम्मेदार नहीं था. जब हम पहली बार मिले थे, तो वे कुछ नहीं कर रही थीं. मैं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुका था. परंतु उसी दौरान एलिजाबेथ काम पर चली गयीं.
वह फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग करने लगीं. मैं क्रिकेट खेल रहा था.क्रिकेट कमेंटरी भी करता था. ऑस्ट्रेलिया में मेरे बच्चे हैं. ये सारी चीजें एक साथ जुड़ गयी थीं.हर्ले ने माइक मायर के ‘ऑस्टिन पॉवर्स: इंटरनेशनल मैन ऑ़फ मिस्ट्री’ और ‘बेडैज़ल्ड’ में शानदार भूमिका निभाई थी. वार्न इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रोयल्स की ओर से खेलते थे.