17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरा विश्व मान रहा योग की महत्ता : उपेंद्र

वैशाली थाई मंदिर में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कुशवाहा ने किया योग कहा, योग से होता है तन और मन दोनों स्वस्थ बढ़ चला अभियान को बताया जनता के पैसे की फिजूलखर्ची वैशाली : योग से तन और मन दोनों ही स्वस्थ होता है. योग की महत्ता को जान कर ही आज पूरे विश्व में योग […]

वैशाली थाई मंदिर में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कुशवाहा ने किया योग
कहा, योग से होता है तन और मन दोनों स्वस्थ
बढ़ चला अभियान को बताया जनता के पैसे की फिजूलखर्ची
वैशाली : योग से तन और मन दोनों ही स्वस्थ होता है. योग की महत्ता को जान कर ही आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है. योग दिवस मनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी पहल वाकई में सराहनीय है. योग को बढ़ावा देने की परिकल्पना किसी राजनीति या धर्म को ध्यान में रख कर नहीं, बल्कि एक स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को ध्यान में रख कर किया जा रहा है. आज पूरा विश्व योग की महत्ता को जान व समझ रहा है.
ये बातें केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने थाई मंदिर में आयोजित योग दिवस के अवसर पर कही. उन्होंने बिहार सरकार के बढ़ चला बिहार अभियान पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जनता के पैसे को निजी हित में इस्तेमाल करना सरासर गलत है.
उन्होंने कहा कि अभी तो विधान परिषद चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने इस अभियान पर रोक लगाया है, लेकिन चुनाव बाद अगर बिहार सरकार इस अभियान पर रोक नहीं लगाती है, तो रालोसपा इसका विरोध करेगी. इस अवसर पर रालोसपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद अरुण कुमार, प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी चंद्र भूषण भक्त, संदीप कुमार कला संस्कृति प्रकोष्ठ मुजफ्फरपुर, प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु, वैशाली जिलाध्यक्ष नागेश्वर राय, अशोक भक्त आदि उपस्थित थे.
योग प्रशिक्षक डॉ राहुल कुमार के निर्देशन में योगाभ्यास किया गया.
एनडीए में सीएम पद की योग्यता रखनेवाले कई चेहरे : केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. साथ ही विपक्षी दलों द्वारा बार-बार एनडीए के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के नाम की घोषणा करने की बात पर उन्होंने कहा कि एनडीए में मुख्यमंत्री पद की योग्यता रखनेवाले कई चेहरे हैं. जब समय आयेगा, तो इसका एलान भी कर दिया जायेगा.
सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में मना योग दिवस : बेनीपट्टी पीरापुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को क्षेत्र के कई सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों एवं विद्यालयों में योग शिविर का आयोजन किया गया. गोरौल प्रखंड स्थित बीआरसी भवन में बीडीओ शशि प्रिय वर्मा की अध्यक्षता एवं बीइओ सुशील कुमार के संचालन में जहां योग शिविर का आयोजन हुआ.
वहीं, क्षेत्र के मधुरापुर ग्राम स्थित ठगन सिंह ठाकुर प्रसाद उच्च सह राजकीय मध्य विद्यालय मधुरापुर के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुर्की दक्षिणी, चकव्यास, रुकमंजरी, भटौलिया, इस्लामपुर, सैद कन्हौलीचक आदि जगहों पर भी योग दिवस मनाया गया. मधुरापुर में आयोजित योग शिविर में प्राचार्य एवं योग गुरु अशोक कुमार ने कहा कि योग का उद्देश्य आत्मा का उत्थान है.
जगह-जगह आयोजित हुए योग शिविर में साधनसेवी धर्मेद्र कुमार, कौसर परवेज खान, शशि भूषण चौधरी, कटरमाला में समन्वयक शशि कुमार, प्रधान शिक्षक मुकेश्वर प्रसाद सिंह, मीना कुमारी आदि उपस्थित थे.
मन ही मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन व मित्र है : राजयोगिनी
हाजीपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हाजीपुर के प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय में 24 घंटे का अखंड योगाभ्यास का आयोजन किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में ब्रह्म कुमारी एवं ब्रह्म कुमार व कई समाजसेवियों ने भाग लेकर स्वस्थ जीवन जीने का संकल्प लिया. राजयोगिनी ब्रह्म कुमारी अंजलि ने कहा कि मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन एवं मित्र उसका मन ही है. इसलिए मन को स्वस्थ एवं प्रसन्न करने के लिए योगाभ्यास करना चाहिए.
राजयोगिनी आरती ने कहा कि आज समाज में चारों ओर नकारात्मक वातावरण उत्पन्न करनेवाला कारण मौजूद है. इसलिए परमात्मा ही मनुष्यों को राजयोग सिखला कर मुक्ति और जीवन मुक्ति का रास्ता बताते हैं. इस अवसर पर डॉ विजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें