गोपालगंज : खुदा की इबादत में बड़े-बुजुर्गो के साथ नन्हे बच्चे भी रोजा रख कुरान की तिलावत कर रहे हैं. 11 साल का रागिद रोजा रखने के साथ कुरान की तिलावत कर रहा है, तो वहीं छह साल की बहन ईशा भी रोजा रख रही है. शहर के जंगलिया मुहल्ले के निवासी नजरे इमाम के पुत्र रागिद अपने परिजनों के साथ पहले दिन से ही रोजा रख रहे हैं. साथ ही पांचों वक्त की नजाम अता करता है.
उसकी छोटी बहन ईशा भी पिछले तीन दिनों से रोजा रख रही है. पिता ने मना किया, लेकिन नन्ही बच्ची की जिद के आगे उन्हें हार मानना पड़ा. पिता ने बताया कि बड़ों की तरह बच्ची भी भूखे-प्यासे रह कर शाम को इफ्तार करती है.