25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने 1952 की मैट्रिक परीक्षा का रिकार्ड तोड़ा

– सीबीएसइ बोर्ड के टॉपर से भी अधिक नंबर आया बिहार बोर्ड के टॉपर को संवाददाता, पटनासिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों ने न सिर्फ सीबीएसइ 10वीं बोर्ड के टॉपर से अधिक अंक लाये, बल्कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 1952 के रिजल्ट का भी रिकार्ड तोड़ा. समिति से मिली सूचना के अनुसार, 1952 में 96 […]

– सीबीएसइ बोर्ड के टॉपर से भी अधिक नंबर आया बिहार बोर्ड के टॉपर को संवाददाता, पटनासिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों ने न सिर्फ सीबीएसइ 10वीं बोर्ड के टॉपर से अधिक अंक लाये, बल्कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 1952 के रिजल्ट का भी रिकार्ड तोड़ा. समिति से मिली सूचना के अनुसार, 1952 में 96 परसेंट पर टॉपर को मार्क्स आये थे. इसके बाद के तमाम वर्षों में इतने मार्क्स किसी भी टॉपर को नहीं आया. हमेशा 90 से 95 परसेंट के बीच टॉपर के अंक होते थे. लेकिन इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र ने 97.40 फीसदी अंक प्राप्त कर समिति के रिजल्ट का रिकार्ड तोड़ा है. 2015 मे सीबीएसइ बोर्ड के पटना रिजन में 10वी बोर्ड के टॉपर छात्र को 92 सीजीपीए आया था. लेकिन बिहार बोर्ड टॉपर नीरज और कुणाल ने 97.40 फीसदी अंक प्राप्त कर उन्हें पीछे छोड़ दिया. 89 छात्रों को आया 90 से 97% अंक इस बार सारे स्कूलों के रिजल्ट को पीछे छोड़ कर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों ने रिजल्ट पर कब्जा कर लिया हैं. मैट्रिक के इस बार के रिजल्ट में 90 से 97 परसेंट के बीच तमाम अंक में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ही छात्र शामिल हैं. रिजल्ट के मुताबिक 90 से 97.40 के बीच 89 छात्र हैं और ये सारे के सारे सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ही छात्र हैं. छात्रों के बीच प्रतियोगिता इतनी है कि प्वाइंट में इनका अंतर आता है. कोटसिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों ने काफी बेहतर रिजल्ट किया है. सारे के उत्तर पुस्तिका पर काफी अच्छे से उत्तर लिखे थे. इस कारण इतना अंक देने को एग्जामिनर भी मजबूर हो गया. कई सालों के बाद मैट्रिक में इतने अंक छात्रों को आये हैं.लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें