संवाददाता, पटना विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि सर्कुलर ट्रांसमिशन सिस्टम से 24 घंटे बिजली मिल सकती है. ऐसे में बिहार में लोगों को चौबीसों घंटे बिजली देनी है तो सुर्कलर ट्रांसमिशन सिस्टम बनाना होगा. इस सिस्टम में अगर एक तरफ से बिजली चली भी जाती है तो दूसरी तरफा से बिजली मिलती रहेगी. इससे बिजली जाने की संभावना बहुत कम हो जाती है. इसके लिए हर पावर सब स्टेशन को दो 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन से जोड़ना होगा. बिहार को पूरे देश से सबसे अच्छा बिजली देने वाला राज्य बनाना है तो कम से कम चार क्षेत्रों में काम करने की जरुरत है. सुर्कलर ट्रांसमिशन सिस्टम के अलावा किसानों के लिए अलग से फीडर, 50 फीसदी खपत की बिजली अपने विद्युत उत्पादन केंद्र से और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को लायक बनाने व एनर्जी ऑडिट करना होगा. इन चारों कामों को करने से बिहार में बिजली की स्थिति काफी अच्छी हो जायेगी. गांव व शहर के हर घर को 24 घंटे बिजली मिलते रहेगी. बिहार सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
सर्कुलर ट्रांसमिशन सिस्टम से 24 घंटे मिल सकती है बिजली : राजीव रंजन
संवाददाता, पटना विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि सर्कुलर ट्रांसमिशन सिस्टम से 24 घंटे बिजली मिल सकती है. ऐसे में बिहार में लोगों को चौबीसों घंटे बिजली देनी है तो सुर्कलर ट्रांसमिशन सिस्टम बनाना होगा. इस सिस्टम में अगर एक तरफ से बिजली चली भी जाती है तो दूसरी तरफा से बिजली मिलती रहेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement