पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि अब पटना में ही राजद नेताओं की प्रमंडलीय बैठक होगी. सोमवार को दरभंगा प्रमंडल की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा कोसी, भागलपुर, पूर्णिया और मुंगेर प्रमंडल की बैठक आयोजित की गयी है. सारण प्रमंडल की बैठक से लौटे डॉ पूर्वे ने कहा कि गंठबंधन के प्रति जनता में जबरदस्त लहर है. छपरा में आयोजित बैठक में हजारों की संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित हो गये. यह तब हुआ, जब बैठक के बारे में कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया गया था. छपरा से लौटने के क्रम में जगह-जगह पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता स्वागत कर रहे हैं. गंठबंधन के पक्ष में जबरदस्त हवा है. विधान परिषद चुनाव में सभी 24 सीटें गंठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जायेगी. विधानसभा चुनाव में तो भाजपा का पता भी नहीं चलेगा.
आज से पटना में ही राजद के प्रमंडल नेताओं की होगी बैठक : पूर्वे
पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि अब पटना में ही राजद नेताओं की प्रमंडलीय बैठक होगी. सोमवार को दरभंगा प्रमंडल की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा कोसी, भागलपुर, पूर्णिया और मुंगेर प्रमंडल की बैठक आयोजित की गयी है. सारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement