कदमा : टाटा स्टील में नौकरी के नाम पर 70 हजार की ठगी (ऋषि 32, 33)फ्लैग- मानगो के युवक ने 45 लोगों को लगाया चूनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरखुद को टाटा स्टील का अधिकारी बताकर मानगो के 45 युवक-युवतियों को टाटा स्टील में डाटा ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये की ठगी की गयी. रविवार की सुबह 11 बजे करीब 10 युवक कदमा थाना पहंुचे. उन्होंने ठगी करने वाले कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन निवासी आशीष कुमार शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. युवकों ने बताया कि आशीष टाटा स्टील अंतर्गत हाइ-टेक इंजीनियरिंग कंपनी में ठेका कर्मी है. सूचना पाकर डीएसपी अमर कुमार पांडेय पहुंचे. उन्होंने लिखित आवेदन देने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. दिसंबर में लिये थे रुपये भुक्तभोगी संजीव कुमार दास व विजय कुमार सिंह ने बताया कि आशीष कुमार ने खुद को टाटा स्टील का अधिकारी बताकर बेरोजगारों को अपने जाल में फंसाया. दिसंबर 2014 में युवक-युवती से 1500 से दो हजार रुपये लिये. सभी को दो माह बाद सेफ्टी कार्ड की फोटो-कॉपी बनाकर दी गयी. असली सेफ्टी कार्ड बाद में देने की बात कही. युवकों को आशीष पर संदेह हुआ. पता करने पर सेफ्टी कार्ड फरजी निकला. इसके बाद युवक आशीष कुमार के घर पहुंचे. वहां आशीष नहीं मिला. आशीष के परिवार वालों ने वहां से भगा दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
चाईबासा व घाटशिला में ले सकते हैं
कदमा : टाटा स्टील में नौकरी के नाम पर 70 हजार की ठगी (ऋषि 32, 33)फ्लैग- मानगो के युवक ने 45 लोगों को लगाया चूनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरखुद को टाटा स्टील का अधिकारी बताकर मानगो के 45 युवक-युवतियों को टाटा स्टील में डाटा ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये की ठगी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement