हेढिंग : योग करने से स्वस्थ रहता है शरीर : भौमिकप्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-3- योग करते यूसिल अधिकारी जादू-4- कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में योग करते बच्चे जादू-5- योग के गुणों के बारे में बताती नीलम प्रसादयूसिल जादूगोड़ा आवसीय कॉलोनी स्थित अतिथि गृह और सामुदायिक केंद्र में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के उपलक्ष्य में यूसिल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने योग किया. यूसिल जादूगोड़ा अतिथि गृह में प्रदीप कुमार नायक के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया. यहां योग गुरु के रूप में माटीगोड़ा निवासी नीलम प्रसाद को बुलाया गया. योग गुरु नीलम ने उपस्थित लोगों को योग के गुणों को बताते हुए इसके लाभ के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर महा-प्रबंधक खान एससी भौमिक, महा-प्रबंधक कार्मिक सीएच शर्मा, कंपनी के सचिव बीसी गुप्ता, नरेश मिश्रा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे. श्री भौमिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है. वहीं सामुदायिक केन्द्र में सामुदायिक केन्द्र समिति द्वारा योग कराया गया. इसमें समिति के अध्यक्ष जीसी नायक, गोपाल पात्रो आदि उपस्थित थे. वहीं विभिन्न विद्यालयों में भी अंतरराष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन हुआ. इसमें राखा कॉपर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, मुसाबनी में भी योग गुरु नीलम प्रसाद द्वारा छात्राओं के बीच योग की जानकारी दी गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
यूसिल द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन
हेढिंग : योग करने से स्वस्थ रहता है शरीर : भौमिकप्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-3- योग करते यूसिल अधिकारी जादू-4- कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में योग करते बच्चे जादू-5- योग के गुणों के बारे में बताती नीलम प्रसादयूसिल जादूगोड़ा आवसीय कॉलोनी स्थित अतिथि गृह और सामुदायिक केंद्र में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के उपलक्ष्य में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement