11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसक्रीम खाने से दर्जनों बच्चे बीमार

फोटो 21 केएसएन 20सदर अस्पताल किशनगंज में इलाजरत पीडि़त बच्चे.-पूर्णिया के अमौर प्रखंड के बलुआ गोस्तरा गांव की घटनाप्रतिनिधि, किशनगंजपड़ोसी जिला पूर्णिया के अमौर प्रखंड के बलुआ गोस्तरा गांव में रविवार को विषाक्त आइसक्रीम खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गये. घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में […]

फोटो 21 केएसएन 20सदर अस्पताल किशनगंज में इलाजरत पीडि़त बच्चे.-पूर्णिया के अमौर प्रखंड के बलुआ गोस्तरा गांव की घटनाप्रतिनिधि, किशनगंजपड़ोसी जिला पूर्णिया के अमौर प्रखंड के बलुआ गोस्तरा गांव में रविवार को विषाक्त आइसक्रीम खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गये. घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से बीमार एक ही परिवार के आठ बच्चों को सदर अस्पताल में भरती कराया. एक साथ इतने बच्चों के भरती होते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने फौरन सभी बीमार बच्चों का इलाज आरंभ कर दिया. पीडि़त बच्चों के परिजनों ने बताया कि रविवार प्रात: शहरिया चौपाल टोला निवासी आइसक्रीम विक्रेता अपनी साइकिल में आइसक्रीम लेकर गांव पहुंचा था. बच्चों ने जैसे आइसक्रीम खायी, तो कुछ देर बाद उन्हें उल्टी व दस्त होने लगा. परिजनों ने बताया कि गांव में कई और बच्चे बीमार हैं, जिन्हें सदर अस्पताल लाया जा रहा है. फिलहाल सदर अस्पताल में भरती बच्चों में शवाब आलम, सदाकत, अलवाज, रकिया, गुलशाद, सहारत जबी, नमुन्नता बेगम, मनतसा शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें