मनीगाछी. भारी हंगामें के बीच पुलिस की उपस्थिति में वाणेश्वरी न्यास समिति की बैठक मंदिर प्रागण में अध्यक्ष राधवेन्द्र झा की अध्यक्षता में रविवार को सम्पन्न हुई. न्यास समिति के कोषाध्यक्ष डा़ राम मोहन झा द्वारा न्यास समिति के गठन पर विस्तार से चर्चा की गयी. लगातार लिखित चेतावनी के बाद भी मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र पाठक द्वारा अबतक प्रभार नहीं सौंपने के कारण सर्व सम्मति से पुजारी पद से इन्हें मुक्त करते हुए बधांत निवासी शम्भू नाथ मिश्र की नियुक्ति पुजारी के पद पर की गयी. समिति के इस निर्णय को लेकर पुजारी समर्थकों ने हो हंगामा किया. पुजारी समर्थकों प्रवीण पाठक,सहदेव मुखिया,गंगा मुखिया,महेश झा,उमेष झा सहित अन्य लोगों का कहना था कि मंदिर की स्थापना काल से ही लगातार वंशानुगत पुजारी होते आ रहे हैं. यह मंदिर परिसर उनकी खतियानी जमीन पर अवस्थित है. वाणेष्वरी न्यास समिति के विरोध में इनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में सी डब्लू जे सी 5168/2015 भी दायर किया गया है. न्यायालय की निर्णय तक कोई भी कार्य नहीं लिया जाना चाहिए. बैठक में प्रो़ कन्हैया जी झा,विनोद कुमार झा,रमेश ठाकुर,बीडीओ सुभाष कुमार,लक्ष्मण झा,एस आई नागेश्वर राय सहित मकरन्दा एवं भणडारिसम के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
न्यास समिति की बैठक में हंगामा
मनीगाछी. भारी हंगामें के बीच पुलिस की उपस्थिति में वाणेश्वरी न्यास समिति की बैठक मंदिर प्रागण में अध्यक्ष राधवेन्द्र झा की अध्यक्षता में रविवार को सम्पन्न हुई. न्यास समिति के कोषाध्यक्ष डा़ राम मोहन झा द्वारा न्यास समिति के गठन पर विस्तार से चर्चा की गयी. लगातार लिखित चेतावनी के बाद भी मंदिर के पुजारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement