सेंटियागो : स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी के 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्जेन्टीना ने जमैका को 1-0 से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि गत चैम्पियन उरुग्वे भी अंतिम आठ में प्रवेश करने में सफल रहा.
नापोली के स्ट्राइकर गोंजालो हिगुएन ने अर्जेन्टीना की ओर से एकमात्र गोल दागा जिससे टीम ग्रुप बी में पैराग्वे और उरुग्वे को पछाड़कर शीर्ष पर रही. विश्व कप 2014 के फाइनल में पहुंची अर्जेन्टीना की टीम हालांकि फीफा रैंकिंग में अपने से 62 स्थान अधिक रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ दबदबा बनाने में विफल रही.
अर्जेन्टीना के कोच गेरार्डो मार्टिनो टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने कहा कि अगले छह दिन के ब्रेक में उनकी टीम शुक्रवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल की तैयारी करेगी. मार्टिनो ने कहा, पहला हाफ ठीक था. हम ठीक खेले और हमने जल्दी गोल किया और गोल करने के पांच या छह मौके बनाए.
उन्होंने कहा, पहले हाफ के अंत में हालांकि कुछ कमियां थी लेकिन हमने वह किया जो जरुरी था. दूसरे हाफ में हमने शारीरिक तौर पर संघर्ष किया. अंतिम आठ के मुकाबले में अर्जेन्टीना का सामना इक्वाडोर या ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा. इससे पहले उरुग्वे ने ग्रुप बी में पैराग्वे से 1-1 से ड्रॉ खेलकर अंतिम आठ में जगह पक्की थी. यह मैच 2011 फाइनल का दोहराव था जिसमें उरुग्वे जीता था.
उरुग्वे को 29वें मिनट में जोस मारिया जिमेनेज ने बढ़त दिलाई लेकिन पैराग्वे ने मध्यांतर से ठीक पहले लुकास बारियोस के गोल की मदद से बराबरी हासिल कर ली. ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद पैराग्वे की टीम भी ग्रुप ए में मैक्सिको पर इक्वाडोर की जीत से आगे बढ़ने में सफल रही.