23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपथ पर संपन्न विश्व योग शामिल हो सकता है गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड में, भेजा गया आवेदन

नयी दिल्ली: पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित समारोह में हजारों लोगों की भागीदारी को उत्साहजनक करार देते हुए गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक प्रतिनिधि ने उम्मीद जताई है कि यह आयोजन विश्व रिकॉर्ड बनेगा. योग सत्र के आयोजकों ने सबसे बड़ी योग सभा आयोजित करने के गिनीज रिकॉर्ड […]

नयी दिल्ली: पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित समारोह में हजारों लोगों की भागीदारी को उत्साहजनक करार देते हुए गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक प्रतिनिधि ने उम्मीद जताई है कि यह आयोजन विश्व रिकॉर्ड बनेगा. योग सत्र के आयोजकों ने सबसे बड़ी योग सभा आयोजित करने के गिनीज रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया है.

इस भव्य समारोह में स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेटों, सैन्यकर्मियों और अधिकारियों सहित 35,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया.

आयुष मंत्रालय का लक्ष्य इस समारोह का एक स्थान पर होने वाला सबसे बडा योग आयोजन अथवा क्लास तथा एक स्थान पर सबसे बडी संख्या में कई देशों के लोगों के भाग लेने के लिए के लिए गिनेज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पंजीकरण करना था. योग दिवस पर हुए आयोजन में समन्वय आयुष मंत्रालय ने किया है.

प्रतिनिधि ने कहा कि विश्व रिकॉर्ड की खातिर नतीजों पर अंतिम फैसला करने के लिए टिकट और वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कई मापदंडों की समीक्षा की जाएगा.

आयुष मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लक्ष्य हालांकि 35,000 लोगों का था, लेकिन मंत्रालय ने समारोह के लिए 37,000 चटाइयां प्रदान कीं और सभी पर लोग मौजूद थे.

अधिकारी ने कहा, ह्यह्यमुझे एक अधिकारी ने बताया कि बहुत सारे लोग इसमें भाग लेने के लिए कतारबद्ध खडे थे लेकिन वे भाग नहीं ले सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ इस समारोह में भाग लिया और राजपथ पर आसन किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें