बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिबाडीह में एक पिकअप वाहन में एक ही घर के तीन लोगों को कुचल दिया. तीनों बुरी तरह जख्मी हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त पिकअप वाहन को आग लगा दी. वाहन में लगा डीजे साउंड लगा था. सब जल गया. उसके बाद चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलने पर बड़कागांव थाना पुलिस पहुंची. चालक दीपक मिश्रा को अपने कब्जे में लिया. चालक लंगातु का रहनेवाला है. घटना बुधवार देर रात को घटी. कैसे घटी घटना पिकअप वाहन भुरकुंडा से शादी समारोह से बड़कागांव लौट रहा था. डीजे साउंड गाड़ी में लगा था फुल साउंड में बज रहा था. शिबाडीह गेट के पास अपने घर से शखल महतो की पत्नी और इनकी दो पुत्री नेहा कुमारी और मनीषा कुमारी घर से निकली. उसी दौरान तीनों को पिकअप वाहन ने कुचल दिया. तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. सभी के हाथ पैर में गंभीर चोट लगी है. इस संबंध में थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक चल रही थी.
Advertisement
पिकअप वाहन ने एक ही घर के तीन लोगों को कुचला
बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिबाडीह में एक पिकअप वाहन में एक ही घर के तीन लोगों को कुचल दिया. तीनों बुरी तरह जख्मी हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त पिकअप वाहन को आग लगा दी. वाहन में लगा डीजे साउंड लगा था. सब जल गया. उसके बाद चालक को पकड़ कर पिटाई कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement