3 कोडपी 9. वितरण के मौके पर डीएसई जीतेंद्र कुमार सिन्हा व अन्यकोडरमा. बचपन बचाओ आंदोलन के तत्वावधान में चंदवारा प्रखंड अंतर्गत बेंदी पंचायत भवन में बालिका शिक्षा सशक्तीकरण समारोह के तहत मेधावी छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. समारोह में जिला शिक्षा अधीक्षक जीतेंद्र कुमार सिन्हा, बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य संयोजक डॉ मोख्तारुल हक, स्थानीय मुखिया आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान डीएसइ श्री सिन्हा ने कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन है. मगर बच्चों की उपस्थिति 50 से 65 प्रतिशत है. इसका मुख्य कारण अभिभावकों में जागरूकता का अभाव है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग व बचपन बचाओ आंदोलन मिल कर काम करें व शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें. राज्य संयोजक डॉ मोख्तारूल हक ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्यार्थी जी को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि दस वर्ष पूर्व जब सत्यार्थी बेंदी पंचायत आये थे तब उन्होंने यहां के लोगों को संवेदनाओं को देखा व शिक्षा की स्थिति को जाना. उन्हीं के सपनों को पूरा करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मुखिया प्रभु भुइयां ने कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन के प्रति लोगों का जागरूक करने का काम कर रही है. दो जून को जानपुर पंचायत में 30 छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया था, जबकि तीन जून को आठ छात्राओं को साइकिल दी गयी. मौके पर जिला संयोजक हेमंत कुमार चौबे, उमेश कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार यादव, तरुण सिंह, गोरखनाथ सिंह आदि मौजूद थे.
मेधावी छात्राओं के बीच साइकिल वितरित
3 कोडपी 9. वितरण के मौके पर डीएसई जीतेंद्र कुमार सिन्हा व अन्यकोडरमा. बचपन बचाओ आंदोलन के तत्वावधान में चंदवारा प्रखंड अंतर्गत बेंदी पंचायत भवन में बालिका शिक्षा सशक्तीकरण समारोह के तहत मेधावी छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. समारोह में जिला शिक्षा अधीक्षक जीतेंद्र कुमार सिन्हा, बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य संयोजक डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement