Advertisement
हमले की आशंका
अलर्ट पर प्रशासन, जवान तैनात बेतिया : 21 जून को बड़ा रमना के साथ नगर के विभिन्न जगहों पर योग शिविर का आयोजन होने वाला है लेकिन इस आयोजन पर आंतकियों की भी नजर है. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस शिविर में आंतकी हमले की आशंका है. राज्य के खुफिया विभाग से […]
अलर्ट पर प्रशासन, जवान तैनात
बेतिया : 21 जून को बड़ा रमना के साथ नगर के विभिन्न जगहों पर योग शिविर का आयोजन होने वाला है लेकिन इस आयोजन पर आंतकियों की भी नजर है. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस शिविर में आंतकी हमले की आशंका है.
राज्य के खुफिया विभाग से मिली इस सूचना के आधार पर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसका खुलासा,राज्य के खुफिया विभाग के द्वारा डीएम को भेजे गये विशेष सतर्कता के पत्र से हुई है. कलेक्ट्रेट से मिली जानकारी के अनुसार, डीएम लोकेश कुमार सिंह ने भी जिले में आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को दे दी है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, इसे बड़ी बात नहीं बतायी जा रही है.
उन लोगों का कहना हैं कि आगामी 21 जून को राज्यव्यापी योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में महिलाओ समेत भारी संख्या में अन्य लोगो के भाग लेने की संभावना है. हालांकि इन दिनों में बिहार में घटित घटनाओं को देखते हुए उक्त अवसर पर विषेष सर्तकता बरतने का निर्देष दिया गया है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
इन जगहों पर बढ़ी चौकसी
आंतकी हमलें की सूचना को लेकर नगर समेत आस पास के इलाको में अवस्थित आवासीय होटल,धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,सिनेमा हॉल आदि जगहों पर सघन तलाशी चलाने का निर्देश दिया गया है.
योग दिवस आज, तैयारी पूरी
बेतिया. पतंजलि चिकित्सालय लाल बाजार में शनिवार को आज मनाये जाने वाले विश्व योग दिवस को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता अजय श्रीवास्तव ने की.
संचालन पंकज चौधरी ने की. रविवार को होने वाले योग शिविर की तैयारी की समीक्षा की गयी. मौके पर विनोद सिंह, योगेश, विनय कुमार आदि मौजूद रहे. उधर सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा योग जागरूकता यात्रा निकाला गया. जिसमें डा. शशिभूषण, नेहरू युवा केंद्र के नेहाल अहमद आदि मौजूद रहे.
जीएम कॉलेज के प्राचार्य पर लगा 25 हजार रुपया जुर्माना
बेतिया.सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना समय से उपलब्ध नहीं कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सूचना आयोग ने स्थानीय गुलाब मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य सह लोक सूचना पदाधिकारी को 25 हजार रुपये अर्थदंड की जमा करने का आदेश दिया है.
राज्य सूचना आयुक्त ने जारी आदेश में उीएम को वसूली की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धोकराहां मझौलिया निवासी जगदीश पाण्डेय ने लोक सूचना पदाधिकारी सह प्रभारी प्राचार्य गुलाब मेमोरियल कालेज से सूचना की मांग की थी.
निर्धारित समय सीमा के भीतर उन्हें सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसपर आवेदक ने राज्य सूचना आयोग में अपील दायर किया.जिसपर सुनवाई करते हुए राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त अशोक कुमार सिंहा ने सूचना उपलब्ध नही कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अकारण बिलम्ब करने के लिए अधिनियम की धारा 20(1) के तहत 25 हजार का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement