टाउन हॉल में मना आजीविका दिवसफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. बुधवार को टाउन हॉल में आजीविका दिवस मनाया गया. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. एनआरएलएम के प्रभारी पंकज प्रकाश ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी. बताया कि सरकार ने गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए यह योजना शुरू की है. इसके माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाता है. समूह गठित कर प्रशिक्षण देने व आर्थिक मदद सरकार द्वारा की जाती है. स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सहज रूप में ही महिलाएं आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकती हैं. इससे महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी और उनकी सामाजिक व आर्थिक स्तर में बदलाव आयेगा. डीपीएम सचिन कुमार ने समूह के उद्देश्य,कार्य व उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि गरीबी व बेकारी दूर क रने का आसान साधन स्वयं सहायता समूह है. लोग इससे जुड़ कर स्वरोजगार प्राप्त करते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग इसका लाभ उठायें और अपने जीवनस्तर को ऊंचा करें. कहा गया कि जो भी लोग इससे वंचित हैं, उन्हें भी प्रेरित कर समूह से जोड़ेंं, ताकि उनका भी जीवन स्तर में ऊंचा उठा सके. मौके पर सहायक परियोजना पदाधिकारी अनुप्रिया, सुधीर कुमार,राजीव पांडेय,अशोक कुमार के अलावे कई महिला प्रसार पदाधिकारी व स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि शामिल थे.
….स्वावलंबी बनने का सहज साधन है स्वयं सहायता समूह
टाउन हॉल में मना आजीविका दिवसफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. बुधवार को टाउन हॉल में आजीविका दिवस मनाया गया. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. एनआरएलएम के प्रभारी पंकज प्रकाश ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना की जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement