13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी सरकार के कंप्यूटर हैक

शक की सुई चीन की ओर एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिकी सरकार के कंप्यूटरों को हैक कर हैकरों द्वारा उससे संघीय सरकार के 40 लाख पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की आशंका है. हैकरों के चीनी सैन्य सेवा से संबंधित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अमेरिका के कार्मिक प्रबंधन कार्यालय […]

शक की सुई चीन की ओर एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिकी सरकार के कंप्यूटरों को हैक कर हैकरों द्वारा उससे संघीय सरकार के 40 लाख पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की आशंका है. हैकरों के चीनी सैन्य सेवा से संबंधित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अमेरिका के कार्मिक प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि यह साइबर सुरक्षा से संबंधित घटना है. इससे पूर्व और वर्तमान संघीय कर्मचारियों की व्यक्तिगत जानकारी सहित निजी आंकड़ें प्रभावित हुए हैं. अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने बताया कि हम सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सभी संभावित खतरों को गंभीरता से लेते हैं. हम इसकी जांच करेंगे और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सामने लायेंगे. खुफिया मामलों के सीनेट चयन समिति के सदस्य और सांसद मार्क वार्नर ने बताया कि साइबर हमले हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारी अर्थव्यवस्था को गंभीर चुनौती (खतरा) पेश कर रहे हैं. लोगों की ‘व्यक्तिगत जानकारी’ चुराने की इस तरह की बढ़ती घटनाओं को हम बरदाश्त नहीं कर सकते. हालांकि, सरकार की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं आया है कि हैकिंग के पीछे किसका हाथ है. वहां के मीडिया संगठनों के मुताबिक जांचकर्ताओं को लगता है कि इसमें चीनी सेना का हाथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें