21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काबुल विस्फोट में था पाकिस्तान का हाथ

हमला करनेवाला आतंकी गिरफ्तार, गुप्तचर एजेंसी को दी कई अहम जानकारीत्रपेशावर के इदरीस ने किया था हमलात्रकारी अब्दुल्ला ने पाक में रची साजिशएजेंसियां, काबुलअफगानिस्तान की गुप्तचर एजेंसी ने हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों के उस समूह को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पाकिस्तान में बैठ कर यहां के एक व्यस्त गेस्ट हाउस पर आतंकवादी हमले का […]

हमला करनेवाला आतंकी गिरफ्तार, गुप्तचर एजेंसी को दी कई अहम जानकारीत्रपेशावर के इदरीस ने किया था हमलात्रकारी अब्दुल्ला ने पाक में रची साजिशएजेंसियां, काबुलअफगानिस्तान की गुप्तचर एजेंसी ने हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों के उस समूह को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पाकिस्तान में बैठ कर यहां के एक व्यस्त गेस्ट हाउस पर आतंकवादी हमले का षड्यंत्र रचा था. पिछले महीने हुए हमले में चार भारतीयों सहित 14 व्यक्ति मारे गये थे.अफगानिस्तान के नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्यूरिटी (एनडीएस) ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों ने पार्क पैलेस गेस्टहाउस पर हमला करना स्वीकार किया है, जहां अक्सर विदेशी नागरिक आते रहते हैं. इस हमले का षड्यंत्र हक्कानी नेटवर्क के कमांडर कारी अब्दुल्ला ने रचा था, जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में रहता है.खामा प्रेस ने बयान के हवाले से कहा कि एक संदिग्ध की पहचान अब्दुल वकील के रूप में की गयी है. वह मदेरा नाम के एक एनजीओ के लिए काम करता है. अन्य संदिग्ध की पहचान गुलाम अजीज के रूप में हुई है, जिसे आत्मघाती हमला करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. हमले को अंतत: एक अन्य आतंकवादी ने अंजाम दिया, जिसकी पहचान इदरीस के रूप में हुई है, जिसे पेशावर से लाया गया था.गत 13 मई की रात में तीन बंदूकधारियों ने गेस्ट हाउस पर हमला बोला और गोलीबारी करने लगे. हमले में शामिल सभी हमलावर सात घंटे की मुठभेड़ में मारे गये. हमले में 14 लोग मारे गये, जिनमें चार भारतीय, दो पाकिस्तानी और एक अमेरिकी नागरिक शामिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें