Advertisement
रद्द हो सकता है सरगना बप्पी का नामांकन
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे फर्जी डिग्री सरगना एसके बप्पी का पीएचडी का नामांकन रद्द हो सकता है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस ओर इशारा कर दिया है, लेकिन इससे पहले पुलिस की जांच पूरी होने का इंतजार किया जा रहा है. गत 17 जून को रैकेट से अंक पत्र खरीदने के बाद […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे फर्जी डिग्री सरगना एसके बप्पी का पीएचडी का नामांकन रद्द हो सकता है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस ओर इशारा कर दिया है, लेकिन इससे पहले पुलिस की जांच पूरी होने का इंतजार किया जा रहा है.
गत 17 जून को रैकेट से अंक पत्र खरीदने के बाद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अंक पत्र की सत्यता की जांच कराने पहुंचे छात्रों को अंक पत्र फर्जी पाये जाने पर पकड़ लिया गया था. दोनों ने स्वीकारा था कि एसके बप्पी नामक छात्र से बीए इंगलिश ऑनर्स का अंक पत्र खरीदा था. फिर विवि के प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास के लिखित बयान पर विवि थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. पकड़े गये छात्रों में रिजवानुल हक एमएम कॉलेज व नुरुज्जान मारवाड़ी कॉलेज का छात्र था. रिजवानुल हक बंगाल के मालदा जिले के दौलतपुर के इदरिश अली का बेटा और नुरुज्जान मालदा जिले के वैष्णव थाना क्षेत्र के कुम्भेरा गांव के मुजम्मल का बेटा है.
तैनात किये जायेंगे निजी गार्ड
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में निजी गार्ड तैनात करने का निर्णय लिया है. संभावना है कि जुलाई में गार्ड की तैनाती कर दी जायेगी. इसके बाद कोई भी छात्र एडमिट कार्ड दिखाने और काम बताने के बाद ही परीक्षा विभाग में प्रवेश कर पायेंगे. अन्य लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लग जायेगा. दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री को लेकर हुई विवि की फजीहत के कारण परीक्षा विभाग में सख्ती बरतने के लिए आनेवाले दिनों में ऐसे कई बदलाव दिखेंगे. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से गार्ड की तैनाती पर विचार चल रहा है.
कर्मियों को हटाने की संभावना
परीक्षा विभाग में कार्यरत लगभग एक दर्जन कर्मचारियों की सूची विवि प्रशासन ने तैयार की है. उन कर्मचारियों को दूसरे विभाग में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. लेकिन दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की डिग्री व अन्य फर्जी डिग्री की जांच के दायरे में रखे जायेंगे. संविदा कर्मियों को भी परीक्षा विभाग से हटाने पर विचार चल रहा है. लेकिन इस पर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
खंगाले जा रहे फुटेज
सूचना मिली है कि विवि प्रशासन परीक्षा विभाग के गेट पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगाल रहा है. उसमें यह देखा जा रहा है कि ऐसे कौन-कौन से चेहरे हैं, जो हर दिन बार-बार परीक्षा विभाग घुसता है. यह भी देखा जा रहा है कि वह कितनी देर बाद बाहर आता है और फिर कितनी देर के बाद दोबारा अंदर प्रवेश करता है. ऐसे संदिग्ध चेहरे की पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement