बोकारो: सेक्टर से होकर चलने वाले बसों की औचक जांच शनिवार को डीटीओ जयदीप तिग्गा ने टीम के साथ की. इस दौरान सेक्टर से होकर गुजरने वाले दो बस एलडी मोटर्स (जेएच01 पी/5201) व शांति डीलक्स (जेएच 09 एन/3024) को सेक्टर वन स्थित श्रीराम मंदिर चौक पर रोका गया. 50 हजार रुपये जुर्माना लगाकर हिदायत दी गयी.
बसों के अंदर हुई वीडियो रिकॉर्डिग : डीटीओ ने बोकारो में चलने वाली विभिन्न स्कूली बसों को भी रोका. बस में सीट के अनुसार छात्र की संख्या, फस्र्ट एड बॉक्स की जांच की. इस दौरान स्कूली बसों के अंदर की वीडियो रिकॉर्डिग की गयी. मौके पर डीटीओ श्री तिग्गा ने कहा : सेक्टर के बीच से होकर चलने वाली बसों से जुर्माना वसूला जायेगा. बसों द्वारा परमिट नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. साथ ही सेक्टर के बीच से गुजरने वाली बसों से सड़क दुर्घटना की संभावना अधिक होती है. बस चालकों को हिदायत दी गयी है, आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.