कोर्ट परिसर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ायी जायेगीतसवीर राज वर्मा ने ली हैरांची. सिविल कोर्ट रांची में गुरुवार को एसएसपी प्रभात कुमार एवं सिटी एसपी जया रॉय ने आकर कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. आज दिन के साढ़े ग्यारह बजे पहले सिटी एसपी जया रॉय सिविल कोर्ट पहुंची. थोड़ी देर बाद एसएसपी प्रभात कुमार भी पहंुचे. इस दौरान कोर्ट परिसर के सभी प्रवेश द्वार व अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान रजिस्ट्रार सहित कोर्ट के अन्य वरीय अधिकारीगण भी उपस्थित थे. निर्णय लिया गया है कि सभी प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाया जायेगा. इसके अलावा गेट व अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायेंगे, ताकि संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके. कोर्ट परिसर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. कोर्ट के सभी फ्लोर पर सिविल ड्रेस में जवान तैनात रहेंगे, जो संदिग्धों पर नजर रखेंगे. गौरतलब है कि हजारीबाग सिविल कोर्ट में गोलीबारी व हत्या की घटना के बाद राज्य भर के सभी कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है. रांची सिविल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा रहा है.
एसएसपी व सिटी एसपी ने सिविल कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
कोर्ट परिसर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ायी जायेगीतसवीर राज वर्मा ने ली हैरांची. सिविल कोर्ट रांची में गुरुवार को एसएसपी प्रभात कुमार एवं सिटी एसपी जया रॉय ने आकर कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. आज दिन के साढ़े ग्यारह बजे पहले सिटी एसपी जया रॉय सिविल कोर्ट पहुंची. थोड़ी देर बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement