फोटो लाइफ में ..और लाइफ के लता फोल्डर में भी रांची.भोजपुरी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री अनार गुप्ता इन दिनों नयी फिल्म नहले पे देहला को लेकर व्यस्त है. साथ ही वे हिंदी फिल्म टुडेस कवरेज में भी आने वाली हैं. इसमें वो एक पत्रकार का रोल निभा रहीं है. वे अब तक 30 से 35 भोजपुरी कर चुकी हैं. अनारा तमिल और तेलुगू फिल्म में भी भाग्य आजमा चुकी हैं. उनकी आनेवाली फिल्मों व भविष्य की योजनाओं पर अनारा से संवाददाता लता रानी ने बातचीत की. पेश है बातचीत के मुख्य अंश. पहली बार नेगेटिव रोल करने का अवसर मिला आनेवाली फिल्म नहले पे दहला में अनारा बिंदास लड़की के किरदार में नजर आयेंगी. फिल्म में वे लैला नाम का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में अनारा को पहली बार नेगेटिव रोल किया है. फिल्म की शूटिंग हाल ही में लखनऊ में पूरी की गयी है. वहीं हिंदी फिल्म टुडेस कवरेज में एक पत्रकार का किरदार निभा रही हैं. अनारा का कहना है कि यह किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. लेकिन इसे निभाने में पूरी ईमानदारी बरती है. दर्शकों को यह काफी पसंद आयेगा. रांची में दो बार आना हुआ है अनारा का भोजपुरी दबंग की ब्रांड अंबेस्डर के तौर पर अनारा एक बार रांची आयी हैं. इसके पूर्व एक शो के दौरान रांची आना हुआ था. उनका कहना है कि रांची के लोग बहुत सिंपल है. रांची की जनता भोजपुरी दबंग को इतना प्यार करती है उन्हें पता ही नहीं था. नेश की लग से दूर हो युवा युवाओं में बढ़ती नशे की लत से अनारा काफी परेशान हो उठती हैं. कहती हैं जब वो छोटे बच्चों को सिगरेट पीते देखती है तो बहुत दुख होता है. नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए अनारा का मनाना है कि लाइफ मिली है, तो इसे जीओ. नशा शरीर, घर, समाज सबके लिए खतरनाक है.
BREAKING NEWS
चुनौतिपूर्ण रहा निगेटिव किरदार निभाना : अनारा
फोटो लाइफ में ..और लाइफ के लता फोल्डर में भी रांची.भोजपुरी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री अनार गुप्ता इन दिनों नयी फिल्म नहले पे देहला को लेकर व्यस्त है. साथ ही वे हिंदी फिल्म टुडेस कवरेज में भी आने वाली हैं. इसमें वो एक पत्रकार का रोल निभा रहीं है. वे अब तक 30 से 35 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement