Advertisement
हथियार, कारतूस व नक्सली परचा बरामद
अरवल : जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के इटवां गांव स्थित पवन ईंट भट्ठे से नक्सली एरिया कमांडर भरत पासवान सहित पांच नक्सली नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सलियों के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, नक्सली परचा, जिंदा कारतूस, एक पिस्टल व मोबाइल जब्त किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए […]
अरवल : जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के इटवां गांव स्थित पवन ईंट भट्ठे से नक्सली एरिया कमांडर भरत पासवान सहित पांच नक्सली नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
नक्सलियों के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, नक्सली परचा, जिंदा कारतूस, एक पिस्टल व मोबाइल जब्त किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए एएसपी अभियान अरुण कुमार सिंह ने सदर थाने में पत्रकारों को बताया की पुलिस को 19 जून की रात्रि गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर चौरम थाना अ¨तर्गत उक्त ईंट भट्ठे पर माओवादी एरिया कमांडर भरत पासवान एवं एरिया सब कमांडर अक्षय कुमार अपने दस्ते के साथ उग्रवादी घटना को अंजाम देने एवं लेवी लेने के लिए जुटा है.
सूचना के आधार पर एएसपी अभियान, एसटीएफ के सशस्त्र बल, रामपुर, परासी एवं महेंदिया थानाध्यक्षों के सहयोग से छापेमारी की, जिसमें एरिया कमांडर भरत पासवान एवं उसके साथी इटवां स्थित ईंट भट्ठे पर से पकड़ा गया.
अन्य माओवादियों में अक्षय कुमार उर्फ राजू जी, नगवां निवासी के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक मोबाइल, एक बजाज प्लेटिना बाइक, जितेंद्र चंद्रवंशी उर्फ धर्मवीर, डोरहा निवासी के पास से दो जिंदा कारतूस, बालागढ़ निवासी नागदेव चंद्रवंशी के पास से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल एवं संतोषी चौधरी, परशुरामपुर निवासी, टोला महुआबाग के पास से तीन पीस नक्सली परचा व एक मोबाइल बरामद किया गया है.
इस संबंध में रामपुर चौरम थाने में धारा 386/387 भादवी 25 वन बीए 26/35 आर्म्स एक्ट एवं 13 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 के तहत प्राथमिक दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली जितेंद्र चंद्रवंशी एवं भरत पासवान का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी है. ये लोग 20 वर्षो से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त हैं. सभी गिरफ्तार माओवादी नेता सोन-पुनपुन दक्षिणी एरिया कमेटी के सदस्य हैं.मौके पर अरवल थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement