Advertisement
सोनिया-राहुल पर टिप्पणी पर भड़के कांग्रेसी
पटना/बक्सर : बक्सर के भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे की ओर से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूतना और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को विदेशी तोता कहने पर बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्र वार को चौबे के राजधानी पटना स्थित निजी आवास में सड़े टमाटर और अंडे फेंके. सोनिया और […]
पटना/बक्सर : बक्सर के भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे की ओर से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूतना और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को विदेशी तोता कहने पर बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्र वार को चौबे के राजधानी पटना स्थित निजी आवास में सड़े टमाटर और अंडे फेंके.
सोनिया और राहुल के खिलाफ चौबे की ओर से की गयी अपमानजनक टिप्पणी पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुमार रोहित के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता बीजेपी और चौबे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के पीछे एसबीआइ कॉलोनी स्थित चौबे के आवास पर पहुंचे. उनके घर में सड़े अंडे और टमाटर फेंकना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने परिसर में खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान चौबे घर पर मौजूद नहीं थे. वह उस समय अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बक्सर में थे.
दरभंगा में केस दर्ज : चौबे के बयान से आहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामनारायण झा ने दरभंगा सीजेएम की अदालत में मामला दायर कराया. उन्होंने सांसद अश्विनी कुमार चौबे को नामजद अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया कि बयान से लाखों कार्यकर्ता मर्माहत हैं. इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ेगा. झा ने सीआर केस 3852 / 2015 दायर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement