एनडीए के शासनकाल की उपलब्धियों को अपनी निजी उपलब्धि बता कर वे भले पीठ ठोकें, लेकिन बिहार की जनता सब जान चुकी है.
अब उन्हें युवा, किसान पंचायत प्रतिनिधि सब याद आने लगे हैं. चुनाव जैसे- जैसे याद आयेगा, उन्हें बहुत कुछ याद आयेगा. भाजपा को रोकने के नाम पर जहर पीकर भी बेमेल गंठबंधन बनाया गया, उनके पास भाजपा को रोकने के अलावा कोई काम नहीं है क्या. विकास से राजद का कभी नाता नहीं रहा. कांग्रेस के लिए विकास का मतलब घोटाला है.