19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से भाजपा को पंक्चर कर घर भेज देंगे : लालू

मुजफ्फरपुर: नरेंद्र मोदी के फरेब व जुमले की बदौलत भाजपा देश की सत्ता में आयी थी. अच्छे दिन का ढोंग रचा था. साल में पांच करोड़ युवाओं को रोजगार देने का झांसा दिया था. पाकिस्तान व चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का वादा किया था. विदेशी बैंकों में जमा कालाधन ला कर 125 करोड़ भारतीयों […]

मुजफ्फरपुर: नरेंद्र मोदी के फरेब व जुमले की बदौलत भाजपा देश की सत्ता में आयी थी. अच्छे दिन का ढोंग रचा था. साल में पांच करोड़ युवाओं को रोजगार देने का झांसा दिया था. पाकिस्तान व चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का वादा किया था. विदेशी बैंकों में जमा कालाधन ला कर 125 करोड़ भारतीयों के खाते में पैसा डालने का वादा किया था. अब इन्हीं मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके कर्मचारी मंत्री सब मौन व्रत में लग चुके हैं.

चुनावी दावा अब कोशिश के वादे में बदल गया है. यह बातें पूर्व सीएम राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल इंटर स्तरीय महाविद्यालय में आयोजित प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. कार्यकर्ता सम्मेलन लालू प्रसाद के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वामी रामदेव, भाजपा, आरएसएस रहे. लालू ने भाजपा को ठगों व जुमलेबाजों की पार्टी करार दिया. कार्यकर्ताओं से कहा, चुनावी बिगुल बज चुका है. मतभेद भुला कर एकजुट होना है. गणोश जी को दूध पिलाने वाली पार्टी से हमारा दंगल होगा. बिहार चुनाव से उसे खदेड़ देंगे. पार्लियामेंट चुनाव में जनता को अच्छे दिन व कालाधन के नाम पर ठग लिया. कोई बताये, एक रुपये भी किसी के खाते में आया हो. भाजपा के सामने किसी को गूंगा नहीं बनना है. गेरुआ वस्त्र धारियों के कारण पूरा देश टूट के कगार पर है. हमारी लड़ाई मंदिर के लिए नहीं है.

हम समानता, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता, देश को बचाने के लिए लड़ेंगे. भाजपा लोगों का ध्यान भटकाने के लिए जंगलराज चिल्ला रही है. आरएसएस के एजेंट गांव में सीधे लोगों को चेला बना रहे हैं. सबसे अधिक रामदेव ही नरेंद्र मोदी का प्रचार करते थे. जवानी का दवा बेचने वाला अब योग सिखा रहा है. कुपोषण के शिकार लोग योग क्यों करेंगे. जनता का पैसा खाकर चर्बीदार बन चुके अमित शाह जैसे पेट वाले लोग योग करें तो कोई बात है.
अमित शाह योग करे, नरेंद्र मोदी योग करे, भाजपा के नरेंद्र मोदी के कर्मचारी बने नेता योग करे. जिसके खाते में कालाधन का एक रुपया नहीं आया. वह योग के लिए रामदेव के झांसे में क्यों आयेगा? कुपोषित लोगों को पोषण चाहिए.
18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के लोगों ने सरकारी नौकरी पाने के लिए वोट दिया था. अपने पापा व मम्मी से भी भाजपा को वोट दिला दिया. एक साल से अधिक हो गया. भाजपा के शासन में एमबीए कर चुके लोगों को पांच हजार रुपये की नौकरी तक नहीं मिली है. कम पढ़े लिखे व अनपढ़ लोगों की बात ही भूल जाइए. हमारा गंठबंधन राजद, जदयू, कांग्रेस व एनसीपी के साथ है. इस बार कोई ठिलई नहीं होगी. गंठबंधन समय की पुकार है. हम भाजपा को यहां से पंचर कर भेज देंगे. हमें नौजवानों की लड़ाई लड़नी है.
हमने तो नीतीश को सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया. भाजपा को हिम्मत है तो वह सीएम का उम्मीदवार घोषित करे. अभी हालत है कि जो नेता जहां जा रहे रहे हैं. वहीं अपने को सीएम बता रहे हैं.
कार्यक्रम का मंच संचालन राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे ने किया. इस मौके पर राजद उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रधान महासचिव मुंद्रिका प्रसाद यादव, रघुनाथ झा, सीताराम यादव, पूर्व मंत्री बसावन प्रसाद भगत, राम विचार राय, राजद नेता तेज प्रताप यादव, डॉ इकबाल मो समी, शिवचंद्र राम, प्रेमा चौधरी, सहदेव पासवान, सुरेंद्र यादव, मुन्ना यादव, मिथिलेश यादव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें