फोटो है 10 में कैप्सन : केफे में रिजल्ट के लिए लगी छात्रों की भीड़प्रतिनिधि, खगडि़याशनिवार को मैट्रिक रिजल्ट जानने के लिए साइबर कैफे पर छात्रों/अभिभावकों की भीड़ लगी रही. बच्चों में रिजल्ट को लेकर उत्साह देखा गया. एक नंबर समाप्त नहीं होता था कि दूसरे का नंबर आ जाता था. इस कारण कैफे संचालकों की दुकान में देर शाम तक भीड़ लगी रही. लोग रिजल्ट की सूचना अपने बच्चों को फोन पर भी दे रहे थे, तो कुछ लोग रिजल्ट जानने के लिए फोन करते दिखे. शहर के कंप्यूटर वर्ल्ड, जीएन कंप्यूटर आदि में छात्रों व अभिभावकों की भीड़ लगी रही. रिजल्ट में अधिकतर छात्रों को फर्स्ट डिवीजन मार्क्स मिले हैं. इसके बाद से छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. डीइओ डॉ ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि 28 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी है. रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहा. जिले में 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. उन्होंने अच्छे रिजल्ट के लिए बच्चों को बधाई दी है. जिले के दस टॉपर नामअंकस्कूलनारायण कुमार430उवि मथुरापुरराजीव कुमार428केबीसी गौछारीविशाल कुमार421आदर्श उवि पिरनगराबमबम कुमार419उवि हरीपुर अलौलीकौशल किशोर418उवि माड़ररोशनी कुमारी418गांधी उवि बेलदौरअमृता कुमारी417केबीसी गौछारीलवली आनंद414आर्य कन्या उविमौसम कुमार414उत्क्रमित एमएस करना सावित्री कुमार413सार्वजनिक भानू कुताय उविकोमल कुमारी412आर्य कन्या उविविवेक कुमार412ब्रह्मा उवि पिपरा अंकित राय410उवि हरीपुर
रिजल्ट देखने लगी रही छात्रों की भीड़
फोटो है 10 में कैप्सन : केफे में रिजल्ट के लिए लगी छात्रों की भीड़प्रतिनिधि, खगडि़याशनिवार को मैट्रिक रिजल्ट जानने के लिए साइबर कैफे पर छात्रों/अभिभावकों की भीड़ लगी रही. बच्चों में रिजल्ट को लेकर उत्साह देखा गया. एक नंबर समाप्त नहीं होता था कि दूसरे का नंबर आ जाता था. इस कारण कैफे संचालकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement